सीएम योगी ने यूपी को दी बड़ी सौगात, इस आदेश के साथ हर जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना होगा साकार
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि प्रदेश में अब तक 59 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो गई है. बस 16 जिले ही बचे हैं, जहां मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की तैयारी है...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के सपने को योगी सरकार साकार करने में लगी है. प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब पीपीपी (Public-private partnership) मॉडल पर 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है. बता दें, इन जिलों में बागपत, मैनपुरी, संतकबीरनगर, बलिया, रामपुर, भदोही, कासगंज, महराजगंज, शामली, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, मऊ, श्रावस्ती, संभल, हाथरस शामिल हैं.
59 जिलों में बने मेडिकल कॉलेज
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि प्रदेश में अब तक 59 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो गई है. बस 16 जिले ही बचे हैं, जहां मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की तैयारी है.
जल्द ही कई मेडिकल कॉलेजों का होगा लोकार्पण
2021 के जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकापर्ण जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इनमें मीरजापुर, गाजीपुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर और जौनपुर के कॉलेज शामिल थे. इन कॉलेजों के खुलने से पेशंट्स को बहुत राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग शहरों में नहीं भागना पड़ेगा और नए डॉक्टर भी तैयार किए जा सकेंगे.
मरीजों को मिलेगा आराम
गौरतलब है कि अभी तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था. ऐसे में उनका ज्यादा पैसा और समय खर्च होता था. लेकिन अब सभी जिलों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल गई है. जिससे लोगों को तमाम बीमारियों से संबंधित इलाज उनके शहर में ही मिल जाएगा और इसके लिए उन्हें ना तो ज्यादा दौड़ना पड़ेगा और न ही ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा.
WATCH LIVE TV