मुकेश साहनी ने कहा कि संजय निषाद समाज को बेचने का काम कर रहे हैं. उनको समाज से किसी तरीके का कोई मतलब सरोकार नहीं है...
Trending Photos
मो.गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में भले ही 6 महीने का समय हो, लेकिन चुनाव से पहले जातिगत वोटों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बिहार में एनडीए सरकार का हिस्सा, वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वहां की सरकार में मंत्री मुकेश साहनी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निषादों के आरक्षण को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. इसके साथ ही यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी निशाना साधा है. मुकेश साहनी ने कहा है कि हमारी केंद्र सरकार से मांग थी कि निषादों को आरक्षण मिले. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार नहीं दे सकी. मुकेश साहनी ने कहा है कि वह यूपी के विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए नहीं, बल्कि मौजूदा सरकार को हराने के लिए लड़ेंगे.
निषादों को आरक्षण नहीं मिला, तो गठबंधन नहीं
मुकेश साहनी का सीधे तौर पर कहना है कि वह यूपी के 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. वह यह भी कह रहे हैं कि यूपी में योगी सरकार उनकी पार्टी को रोकने की कोशिशों में जुटी हुई है. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा है कि अगर निषादों का आरक्षण नहीं हुआ, तो गठबंधन भी किसी कीमत पर नहीं होगा. वह उत्तर प्रदेश की 165 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उनका कबना है कि वह कितनी सीटों पर जीतेंगे, उनके लिए यह मायने नहीं रखता है. जो लोग निषाद समाज का वोट लेकर सत्ता हासिल करते हैं, उनको हराने के लिए वह काम करेंगे.
संजय निषाद पर भी बोला हमला
मुकेश साहनी ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर भी तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि संजय निषाद समाज को बेचने का काम कर रहे हैं. उनको समाज से किसी तरीके का कोई मतलब सरोकार नहीं है. वह गठबंधन से पहले ही टिकटों को बेचने की बात कर रहे हैं. ऐसे लोग समाज का भला किसी कीमत पर नहीं कर सकते.
संजय निषाद परिवार के लिए लड़ते हैं, समाज के लिए नहीं
मुकेश साहनी ने कहा की जिसे टिकट नहीं मिला, वह अभी से बेचने की बात कर रहा है, तो वह समाज की भलाई आखिर कैसे सोचेगा? निषाद पार्टी और संजय निषाद परिवार के लिए राजनीति करते हैं. निषाद समाज के लिए उन्होंने कभी नहीं सोचा. इसीलिए मुकेश को बिहार से यूपी आना पड़ा. वह यूपी में बिहार की तरह निषाद समाज को एक मजबूत राजनीतिक प्लेटफॉर्म देने के लिए यहां आए हैं.
WATCH LIVE TV