लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खुशियों और समृद्धि के त्योहार दीपावली (Diwali 2022) को प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के लिए यादगार बनाने को प्रयासरत है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एक नई पहल करने जा रहे हैं. दीपावली के पर्व पर मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों के प्रमुख साधु-संतों को भावपूर्ण बधाई संदेश के साथ-साथ उनका मुंह भी मीठा कराया जाएगा.इन धार्मिक स्थलों में अयोध्या, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, चित्रकूट, नैमिषारण्य (चक्रतीर्थ), गोरखपुर (गोरक्षपीठ), मेरठ (औघड़नाथ मंदिर), देवीपाटन, प्रयागराज, कौशांबी और सारनाथ समेत उन सभी जनपदों के बड़े धार्मिक स्थल शामिल हैं, जिनकी प्रदेश में बड़े पैमाने पर मान्यता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दीपावली से पूर्व इन सभी धार्मिक स्थलों के महंत व अन्य प्रमुख साधु-संतों को मिठाई के रूप में पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की जाएंगी. साथ ही प्रदेश की जनता के लिए उनके आशीर्वाद की कामना की जाएगी.


योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद से दीपावली की छटा में चार चांद लग गए हैं. खासकर धार्मिक स्थलों में दीपावली की रौनक अलग ही दिखाई देती है. दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव अब विश्व विख्यात हो चुका है. इसके तहत रिकॉर्ड संख्या में दीप प्रज्ज्वलित किए जाते हैं. साथ ही, लेजर शो की तारीफ तो स्वयं प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं. अयोध्या के दीपोत्सव की तर्ज पर प्रदेश के कई घाटों पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाने लगा है. 


Bhojpuri Dance:रितेश पांडे के भोजपुरी गाने पर भाभियों की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा, सोशल मडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो