प्रमोद कुमार/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले (Aligarh) के मडराक थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. इस सड़क हादसे में बच्चों समेत कई लोग घायल भी हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदायूं पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए संभल में बना रखा था मकान, कुख्यात अपराधी जॉन सिंह की प्रॉपर्टी जब्त


यहां पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ये सड़क दुर्घटना, अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके के घासीपुर गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय बोलेरा कार की रफ्तार तेज थी, जिसके चलते अनियंत्रित बोलेरो कार पुलिया से टकरा गई.  इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. इसके अलावा कार में सवार महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ. 


नामकरण समारोह से वापस लौट रहे थे लोग
जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग हाथरस में नामकरण समारोह में शामिल होने के बाद वापस बुलंदशहर लौट रहे थे. ये सभी लोग बुलंदशहर के रहने वाले हैं.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.


कानपुर हिंसा में सामने आया इस बिल्डर का नाम, खड़ी कर दी 100 करोड़ की अवैध इमारतें, आयकर विभाग करेगा पड़ताल


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 15 जून के बड़े समाचार


WATCH LIVE TV