Corona update : उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान यहां 1300 से ज्यादा केस सामने आए. वहीं लगातार बढ़ते केसेज को देखते हुए सरकार ने जिलाअधिकारियों को खास दिशा निर्देश भी दिए हैं.
Trending Photos
Corona update : उत्तर प्रदेश में कोरोना के आए केसेज की बात करें तो पिछले 48 घंटों में 1,352 लोग संक्रमित हुए, वहीं 2 लोगों की जान चली गई. अधिकारिक रूप से 1,402 मरीज के स्वस्थ होने की खबर है. हालांकि जिलाधिकारियों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संबंधी दिशा निर्देश दिए गए हैं. जारी निर्देश के अनुसार कोरोना की जांच में लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है. मरीजों को कोविड अस्पतालों में हर तरह की सुविधा देने का भी निर्देश दिया गया है.
एक्टिव केस की संख्या
राज्य में मौजूदा आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 4,624 केस एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग के राज्यवर आकड़ों के मुताबिक नये केस की संख्या लखनऊ में 240 है तो वहीं 329 ठीक भी हुए हैं. शुक्रवार को 985 केस के मुकाबले रविवार को राजधानी में एक्टिव केस की संख्या घटकर 897 हो गई।
गौतबुद्धनगर का आंकड़ा
गौतम बौद्ध नगर में रविवार को 100 से ज्यादा केस सामने आए. यहां पर 106 नये कोविड केस सामने आए और 721 एक्टिव केस हैं. गाजियाबाद की बात करें तो 67 नये केस आने की सूचना है और यहां 485 एक्टिव केस हैं.
23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
रामपुर और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों की बात करें तो यहां शनिवार को एक-एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत होने की खबर है. मार्च 2020 में महामारी शुरू होने के बाद से प्रदेश में अब तक कोविड से कुल हुईं मौतों की संख्या 23,672 हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में 21,39,542 कोविड के मामले अब तक कुल आ चुके हैं.
लखनऊ में आए मामले
लखनऊ में शनिवार को आए कोरोना के मामलों की बात करें तो यह 141 रहा और रविवार को 99 नये मामले आए. आलमबाग में 27, अलीगंज में 15, यहां तक कि इंदिरा नगर में 12, सरोजिनीनगर में 9 और चिनहट में नये मामलों की संख्या 6 रही.
यह भी पढ़ें- Sita Navami 2023: कब है सीता नवमी, जानें जानकी जयंती की पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
यह भी पढ़ें- Smartphone चलाते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, छोटी सी लापरवाही पहुंचा देगी जेल
Anushka Virat video: होटल के बाहर फैंस से घिर गए कोहली और अनुष्का शर्मा, भीड़ देख हो जायेंगे हैरान