दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर बवाल: यूपी में हाई अलर्ट, हिंसा जांच के लिए बनाई गईं 10 टीमें
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान बवाल की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है.... धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील स्थलों और धर्म स्थानों के आसपास गश्त बढ़ाई गई है....
नोएडा/गाजियाबाद: दिल्ली के जहांगीर पुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को हंगामा हो गया. उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस घटना में पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक, इलाके में तनाव है, लेकिन हालात पर काबू पा लिया गया है.
दिल्ली में जागीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस लगातार कई जगह रात से ही उपद्रवियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही दिल्ली के सभी डीसीपी, ज्वाइंट कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर को आदेश दिए गए हैं कि वह जहांगीरपुरी बवाल के बाद अपने-अपने जिला और जोन में सतर्क रहें. सभी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. किसी भी जगह पर ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए लगातार पेट्रोलिंग के लिए कहा गया है.
गृहमंत्री ने की दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात
जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की है. इसके अलावा घटना पर स्थल पर मौजूद स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक से भी अमित शाह ने फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया.कानून व्यवस्था बने रहे और माहौल शांतिपूर्ण हो उसके लिए निर्देश भी दिए.
नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर पर अलर्ट
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट जारी किया गया. गाजियाबाद में दिल्ली हिंसा के चलते पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है. दिल्ली की सीमा से सटे गाजियाबाद के इलाकों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस अफवाह फैलाने वालों सख्त निगाह रख रही है.
नोएडा में CP अलोक कुमार सिंह ने संवेदनशील इलाक़ों का जायज़ा लिया. सभी धर्म गुरु के माध्यम से शान्ति बनाए रखने की अपील की है. आलोक कुमार ने कहा कि जनता किसी भी तरह की अफ़वाहों पर ध्यान ना दें.
दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
यूपी के ACS गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. यूपी त्योहारों ओर पहले से अलर्ट पर है. दिल्ली की घटना को लेकर सीएम ने आदेश जारी किया है की कही भी कोई घटना घटित नही होनी चाहिए.एनसीआर क्षेत्र में विशेष सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं.
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. गाजियाबाद पुलिस, बागपत पुलिस और मेरठ जो के अधिकारी भ्रमणशील हैं, पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 24 घंटे मॉनिटरिंग चलती रहती है.
पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च
दिल्ली में बवाल के बाद बागपत पुलिस अलर्ट मोड पर है.बागपत में एडिशनल एसपी मनीष मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. बडौत कस्बे और बाजारों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. जनपद के यूपी हरियाणा व दिल्ली से सटे इलाको में अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि जनपद कोई भी दिक्कत न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे.
मेरठ में दिल्ली हिंसा के मद्देनजर अलर्ट
मेरठ में दिल्ली हिंसा के मद्देनजर अलर्ट घोषित कर दिया गया है. मेरठ और आसपास के जिलों में प्रमुख हनुमान मंदिरों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. आईजी रेंज प्रवीण कुमार की मानें तो सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी निगाह बनाए हुए हैं. वहीं अराजक तत्वों पर भी एलआईयू तंत्र सक्रिय है. इसके अलावा पुलिस संवेदनशील इलाकों में
पेट्रोलिंग कर रही है.
कानपुर में दिल्ली हिंसा के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया. रविवार को होने वाले रामोत्सव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आलाधिकारियों समेत यूपी पुलिस और आरएएफ के जवानों के हाथ सुरक्षा की बागडोर होगी. जॉइंट कमिश्नर ने कानपुर में शांति व्यवस्था कायम रखने का भरोसा दिया है.
दिल्ली हिंसा के बाद रायबरेली में एलर्ट
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में भड़की हिंसा के बाद रायबरेली में भी एलर्ट जारी किया गया है. यहां पूरे ज़िले समेत शहरी इलाकों में पेट्रोलिंग और सघन जांच की गई. सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सदर की अगुवाई में शहर के सभी चौराहों,सार्वजनिक स्थलों और हाइवे समेत रेलवे स्टेशन पर सघन जांच हुई. इस दौरान आने जाने वालों के पहचान पत्र देखने के साथ ही उनके सामानों की जांच की गई.
यूपी अलर्ट, पुलिस अधीक्षक ने किया भ्रमण
उत्तरप्रदेश पुलिस ने दिल्ली के जहांगीरपूरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. इसी के मद्देनज़र शनिवार देर रात पुलिस अधीक्षक कौशांबी हेमराज मीना ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही लोगों से वार्ता कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की. उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि त्यौहार पर किसी भी प्रकार से शान्ति व्यवस्था भंग न हो इस बात का ख़ास ख़्याल रखा जाए. शान्ति भंग करने वालो के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने प्रमुख मंदिरों का भी भ्रमण कर जायजा लिया।
जांच के लिए गठित की गईं 10 टीमें
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल इस हिंसा की साजिश की जांच में जुट गई है. इस जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने 10 टीमें गठित की हैं.
हनीट्रैप धोखाधड़ी का पुलिस ने किया खुलासा, 70 साल का रिटायर्ड मास्टर हुआ था शिकार, चार गिरफ्तार
WATCH LIVE TV