Deoria News: CDO की जांच में 143 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, DM ने एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1269550

Deoria News: CDO की जांच में 143 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, DM ने एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश

Deoria News: देवरिया में डीएम के निर्देश पर 16 विकास खण्डों की जांच हुई. सीडीओ की व्हाटसअप के माध्यम से जांच में 143 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. डीएम के निर्देशानुसार जांच में अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा. 

 

फाइल फोटो.

त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria News) में जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) के फरमान पर देवरिया के सीडीओ ने शुक्रवार को 16 ब्लॉकों का व्हाट्सएप के जरिए उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया. जिसमें 143 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी हुआ. साथ ही सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है. यह देवरिया जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का सख्त फरमान है. 

बीते दिनों जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए खुद तमाम विभागों का निरीक्षण किया था और कार्रवाई की थी. इसी कड़ी में आज फिर बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें 143 कर्मचारियों पर गाज गिरी है.जिन करचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनके नाम इस प्रकार है. 

इन अधिकारियों पर गिरी गाज:-

रामपुर कारखाना ब्लॉक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार गुप्ता, टीए मुक्तिनाथ तिवारी, चन्द्रभान कुशवाहा, सिद्धेश्वर प्रसाद, उदय प्रताप सिंह, कैलाश सिंह, बी0बी0एम अजय यादव, दीपमाला यादव, अभिषेक उपाध्याय, हरीकेष बहादुर शाही, कम्प्यूटर आपरेटर सोमनाथ यादव, उत्तम प्रकाश मिश्र, प्रियंका पाण्डेय शामिल हैं. 

रुद्रपुर ब्लॉक इसी प्रकार रुद्रपुर ब्लॉक के टीए दीपचन्द्र गुप्त, सतीश कुमार सिंह एवं सुरेन्द्र प्रताप.

गौरी बाजार ब्लॉक के एडीओ (एजी) मेवालाल भारती, बीओ पीवीडी कुवर बहादुर यादव, जेई एमआई रामसरण, कम्प्यूटर आपरेटर सचित कुमार व नरेन्द्र दत्त.

ब्लॉक रुद्रपुर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, एकाउटेंट नरेन्द्र गौतम, कम्प्यूटर आपरेटर दुर्गेश तिवारी, कृष्ण प्रजापति, बीएमएम अजय कुमार मिश्र, अमरदेव सिंह, पंकज कुमार सिंह, टीए संजय कुमार सिंह, महेश मल्ल, अरुण कुशवाहा, अतुल सिंह, संजय सिंह, वरिष्ठ सहायक ओमप्रकाश मिश्र समय से कार्यालय नहीं पहुंचे थे. 

देवरिया DM ने किया औचक निरीक्षण, बीएसए समेत 23 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, वेतन काटने के निर्देश जारी

ब्लॉक देवरिया सदर के एडीओ(क.) सौरभ द्विवेदी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शिव कुमार राव, एकाउटेंट मनरेगा जितेन्द्र तिवारी, टीए हरिगोविन्द सिंह,नागेन्द्र सिंह, संजय कुमार त्रिपाठी, सुनील कुमार, सुभाष चन्द्र, राजेश सिंह, अमरनाथ तिवारी, बीएमएम ज्योति बरनवाल, अनिता निषाद, सदानन्द, कम्प्यूटर आपरेटर ब्रजभूषण पाण्डेय.

ब्लॉक बरहज के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ओमकार सिंह, एए विजय यादव, कम्प्यूटर आपरेटर प्रदीप कुमार, टीए रामकरण, संतोष शर्मा, त्रिभुअन नाथ पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार सिंह, बीटी सत्य प्रकाश, जाहिद अहमद, लेखाकार अंजनी कुमार पाण्डेय, एडीओ एस के ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह. 

बनकटा ब्लॉक के एडीओ कोओपरेटिव अभिवन, एकाउटेंट सुभाष चन्द्र गुप्ता, बीटी राजेश कुमार, दीपक कुमार, वरिष्ठ सहायक चन्द्र प्रकाश सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर सुनील कुमार, कन्हैया कुशवाहा, टीए दिनेश शर्मा, शैलेष शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, आनन्द प्रकाश गुप्ता, बीएमएम बंदन कुमार.

ब्लॉक भागलपुर के वस मनोज कुमार, बीओपीआरडी दीपक कुमार गुप्ता, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी निमित कुमार सिंह, टीए संतोष कुमार पाण्डेय, घनश्याम यादव, धमेन्द्र सिंह, कमलेश कुमार ओझा, अवशेष वर्मा, ले.स. विजय यादव का नाम शामिल है. 

ब्लॉक भाटपाररानी के बीएमएम राजेश यादव, अभिषेक राय, टीए रामनक्षत्र सिंह, हृदय लाल कुशवाहा, व्यास नाथ राव, विजय शंकर पाण्डेय, रंजीत कुमार गुप्ता, उमेश यादव, धमेन्द्र कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार प्रसाद, एडीओ आईएसबी शिव कुमार देवी, जेईआरईडी लाल बहादुर, व.स. मनोज कुमार यादव.

अंतिम संस्कार के 40 दिन बाद जिंदा लौट आया रमजान! देखकर फटी रह गई गांव वालों की आंखें

 

ब्लॉक पथरदेवा के बीटी कमलेश यादव, टीए मुरली मनोहर पाण्डेय, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह का नाम है. 

ब्लॉक भटनी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंजू कुशवाहा, बीटी रामदेव राव, क.आ. मनीष मद्धेसिया, टीए कमलेश भारती, विनोद कुमार सिंह, विमल किशोर, अरविन्द कुशवाहा, वैंकेटेश्वर यादव, डीईओ रामनरायण यादव, जेईआरडी जितेन्द्र पाल.

ब्लॉक तरकुलवा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राहुल कुमार, एकाउटेंट मनरेगा सुजीत कुमार राव, टीए संजय कुमार सिंह, ओमकार नाथ तिवारी, सतीश कुमार, गिरीश नरायण कुश्वाहा, सतेन्द्र प्रताप सिंह, विजय कुमार चौहान, श्रवण कुमार मल्ल, स.वि.अ. (सह) विशाल कुमार सिंह.

ब्लॉक बैतालपुर के टीए दिग्विजय नाथ तिवारी, जय प्रकाश, उपेन्द्र प्रकाश राव, ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, रमेश चद्र मिश्र, बीओपीवीडी बसुधा पाण्डेय.  

CBSE Class 12th Topper 2022: हरदोई में इशिता डे ने 97.6 नंबर पाकर किया जिला टॉप

ब्लॉक देसही देवरिया के लेखाकार रघुनाथ यादव, टीए संतोष कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार राव, केशव प्रसाद तिवारी, उमेश गुप्ता, शेषनाथ शर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर, जय प्रकाश गुप्ता.

ब्लॉक भलुअनी के टीए शत्रुमर्जन शाही, सभापति मणि त्रिपाठी, सुनील राय, रामचन्द्र राय

ब्लॉक सलेमपुर के ग्रा.वि.अ विरेन्द्र सिंह, टीए ऋतुदेव तिवारी, राजेन्द्र मल्ल, परमात्मा सिंह, अरुण कुमार तिवारी, अमरजीत सुधाकर पाण्डेय, बीएमएम सत्यम सिंह आदि अनुपस्थित रहने वालों में सम्मिलित हैं.

National Flag Day: पिंगली वेंकैया से पहले भी कइयों ने बनाए थे भारत के ध्वज, जानें आजादी से पहले कैसा दिखता था झंडा..

Trending news