कान में जमा गंदगी को हल्के में न लें, इन 6 घरेलू उपाय से मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1580680

कान में जमा गंदगी को हल्के में न लें, इन 6 घरेलू उपाय से मिलेगी राहत

कान हमारे शरीर का बेहद ही संवेदनशील अंग होता है. ऐसे में इनकी सफाई करना भी न सिर्फ जरुरी है, बल्कि यदि ऐसा नहीं किया तो कान से जुड़ी गंभीर समस्या सामने आ सकती है. यदि आप कानों को समय-समय पर साफ नहीं करते हैं तो इससे आपको दर्द, खुजली, जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कान में जमा गंदगी को हल्के में न लें, इन 6 घरेलू उपाय से मिलेगी राहत

लखनऊ : कान हमारे शरीर का बेहद ही संवेदनशील अंग होता है. ऐसे में इनकी सफाई करना भी न सिर्फ जरुरी है, बल्कि यदि ऐसा नहीं किया तो कान से जुड़ी गंभीर समस्या सामने आ सकती है. यदि आप कानों को समय-समय पर साफ नहीं करते हैं तो इससे आपको दर्द, खुजली, जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं कान में गंदगी जम जाने से बहरापन जैसी समस्याएं भी हो सकती है. आइए जानते हैं कैसे हम घर में छोटे-छोटे घरेलू उपाय से कान को साफ कर सकते हैं. कान में जरा सी खुजली होने पर हम अक्सर माचिस की तिली जैसी चीज से भी कान खोदने लग जाते हैं. जबकि ऐसा करना काफी खतरनाक है.

आइए जानते हैं 6 घरेलू उपाय के बारें में जिससे आप आसानी से घर पर ही कान की सफाई कर सकते हैं. 

बादाम का तेल
कान में जमा मैल को निकालने के लिए बादाम के तेल को सबसे बढ़िया माना जाता है. इसके लिए सबसे पहले तेल को गुनगुना कर लें उसके बाद दो या तीन बूंद बादाम का तेल कान में डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दे. इससे तेल से कान का मैल मुलायम हो कर आराम से बाहर निकल जाएगा.

सरसों, जैतून और नारियल का तेल
बादाम के तेल के अलावा सरसों, जैतून और नारियल का तेल भी कान का मैल निकालने में मददगार साबित होता है. हां. ये सावधानी जरुर बरतें की बाजार से हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही तेल लाएं. जिस भी तेल का आप उपयोग कर रहे हों, लहसुन की तीन से चार कलियां डालकर गर्म करें, तेल दो चम्‍मच ही ले. इस लहसुन तेल को थोड़ा सा गुनगुना हो जाने पर कुछ बूंद कान में डालकर रूई से कान बंद कर लें. ऐसा करने से खोंट आसानी से बाहर निकल आती है.

बेबी ऑयल तेल भी फायदेमंद
कान की गंदगी निकालने के लिए बेबी ऑयल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने कानों में 3 से 4 बूंदें बेबी ऑयल को डाल कर रूई से बंद कर दें और फिर 5 मिनट बाद रूई को निकाल दें. इससे कान का मैल अपने आप बाहर आ जाता है. 

यह भी पढ़ें: इस पौधे का जड़ से पत्तियों तक हर हिस्सा सेहत के लिए वरदान, घर बैठे डायबिटीज जैसे गंभीर रोगों का इलाज

सेब का सिरका और हाइड्रोजन पराक्साइड 
थोड़ा सा हाइड्रोजन पेरोक्साइड को लेकर पानी में घोलें और इस मिक्सचर को कान में डालें. उसके बाद इस घोल को कान से बाहर निकाल दें. सिरका की मदद से भी कान की सफाई कर सकते हैं. आप थोड़े से सिरके को एक चम्‍मच पानी में मिला ले. अब इसको कान में डाल दें. आप इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें.

गुनगुना पानी 
आप गुनगुने पानी की मदद से भी कान में जमा मैल निकाल सकते हैं. इसके लिए साफ पानी को थोड़ा सा गुनगुना कर लें. इसके बाद रूई की मदद से कान के अंदर डालें. कुछ सेकंड रखने के बाद कान से उलटकर पानी को बाहर निकाल दें.

प्याज का रस
कान में जमा गंदगी को साफ करने में प्याज का रस भी काफी मददगार साबित होगा. इसके लिए सबसे पहले प्याज को भूनकर इसका रस निकाल लें. उसके बाद रूई की मदद से कुछ बूंदे कान के भीतर डालें. इससे कान की गंदगी आसानी से निकल जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

UP Budget 2023: इन 5 मुद्दों पर होगी योगी सरकार के महाबजट की नींव, बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान

Trending news