Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर आपको सपने में जानवर और पशु-पक्षी दिखते हैं, तो यह शुभ संकेत है. अगर आपने भी सपने में कुछ ऐसा ही देखा है, तो आइये जानते हैं इन सपनों का मतलब
Trending Photos
Dream Interpretation: शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने सोते हुए सपना नहीं देखा हो. सपने देखना बेहद आम बात है, लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने ऐसे ही नहीं आते. इनके पीछे कोई न कोई कारण होता है. सपने हमारे भविष्य (Meaning of Dreams) से जुड़े होते हैं. सपने में कुछ चीजें देखना शुभ तो कुछ चीजें देखना अशुभ माना जाता है. हर सपने का अपना महत्व होता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर आपको सपने में जानवर और पशु-पक्षी दिखते हैं, तो यह शुभ संकेत है. अगर आपने भी सपने में कुछ ऐसा ही देखा है, तो आइये जानते हैं इन सपनों का मतलब और ये सपने हमारे भविष्य को लेकर क्या संकेत देते हैं....
1. सपने में गाय दिखना
अगर आपने सपने में गाय देखा है, तो यह शुभ संकेत है. हिन्दू धर्म में गाय की काफी मान्यता है. पौराणिक मान्यता है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. गाय दिखने का मतलब है कि आपको सफलता मिलने वाली है.
2. सपने में मछली दिखना
शास्त्रों में मछली को मां लक्ष्मी के आगमन का सूचक माना गया है. अगर आप सपने में मछली देखते हैं, तो यह संकेत है कि जल्द ही आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. आपको कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है.
3. सपने में कुत्ते दिखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में कुत्ते को देखना शुभ संकेत है. आने वाले समय में आपकी किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. हालांकि, सपने में कुत्ता अगर अलग-अलग अवस्था में दिखाई दे, तो उसका अर्थ भी अलग-अलग होता है.
4. सपने में काला नाग दिखना
अगर आपको सपने में काला नाग दिखाई दे, तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके यश में वृद्धि होने वाली है. साथ ही पद-प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होती है.
5. सपने में शेर दिखना
सपने में शेर देखने का मतलब है कि आपका प्रभाव बढ़ने वाला है. आपके रुके हुए काम पूरे होने वाले हैं और आपको हर क्षेत्र में सफलता भी मिलेगी. इसके साथ ही यह सपना आपके सकारात्मक विचार और आपके मनोबल को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. ज़ी मीडिया किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से सलाह लें.
WATCH LIVE TV