Ayodhya Earthquake: सेंटर फॉर सिसमॉलजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप रात 11.59 के 22वें सेकंड में आया. इसकी तीव्रता 4.3 रिक्टर स्केल पाई गई. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि इसका सेंटर जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था..
Trending Photos
Earthquake in Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में बीती गुरुवार देर रात 12.00 बजे भूकंप के झटके ने लोगों को डरा दिया. रिक्टर स्केल पर इस झटके की तीव्रता 4.3 बताई गई. ताजा जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, न ही प्रॉपर्टी का खासा नुकसान हुआ है. हालांकि, झटके से लोग घबरा गए और देर रात घरों से बाहर आ गए.
माफिया अतीक अहमद और पत्नी ने सीएम योगी के की इंसाफ की मांग! बेटे अली को बचाने के लिए लिखा पत्र
राज 11.59 पर महसूस हुए झटके
बताया जा रहा है कि नेशनल सेंटर फॉर सिसमॉलजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप रात 11.59 के 22वें सेकंड में आया. इसकी तीव्रता 4.3 रिक्टर स्केल पाई गई. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि इसका सेंटर जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था और अयोध्या से 176 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में जमीन के अंदर था.
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 06-01-2022, 23:59:22 IST, Lat: 28.14 & Long: 83.14, Depth: 15 Km ,Location: 176km NNE of Ayodhya, Uttar Pradesh, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/Puap6pFcB3 ndmaindia Indiametdept pic.twitter.com/56BwhxxEDo
— National Center for Seismology (NCS_Earthquake) January 6, 2022
UPSSSC Anudeshak Exam: 2504 पदों पर होगी मुख्य परीक्षा, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
लोगों की उड़ी नींद
देर रात झटके महसूस होने की वजह से लोगों की नींदें उड़ गईं और वे अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि, राहत की खबर यह रही कि इस वजह से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है.
WATCH LIVE TV