विशाल रघुवंशी/लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनकी पत्नी तजीन फातिमा (Tazeen Fatima) और बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) को 15 जुलाई को तलब किया है. ईडी के सूत्रों की मानें, तो आजम के बेटे और पत्नी को ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन्य परिवार के सदस्य को भेजा जाएगा समन
आजम खान के बेटे और स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी तजीन फातिमा को ईडी ने समन जारी किया है. जौहर यूनिवर्सिटी मामले में दोनों को समन देकर पूछताछ के लिए तलब किया गया है. माना जा रहा है कि इसके बाद अन्य परिजनों को भी समन भेजा जाएगा.


2019 में दर्ज हुआ था मुकदमा
जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम के खिलाफ ईडी ने 1 अगस्त 2019 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Prevention of Money Laundering Act) के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में ईडी की 2 सदस्यीय टीम ने सीतापुर जेल में भी आजम खान से पूछताछ की थी. वहीं, ईडी अब आजम के परिवार से यूनिवर्सिटी के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किये गए रुपयों को लेकर पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि आजम करीब 27 महीने सीतापुर जेल में बिताने के बाद 20 मई 2022 को बाहर आए हैं. 


ये भी पढ़ें- योगी सरकार 2.0 के 100 दिन: डिप्टी सीएम ने बताया ऐतिहासिक, आगे का भी रोडमैप तैयार


ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा पर बयान को लेकर अखिलेश यादव पर कार्रवाई की मांग​