Electric Scooter EV: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों व शिक्षकों की टीम ने कड़ी मेहनत कर एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter) बनाया है, जो एक बार चार्ज होने पर 70 किलोमीटर तक फर्राटा भरेगा. इसमें सबसे अहम बात ये है कि यह स्कूटर लैपटॉप की बैटरी से चलेगा. लैपटाप की बैटरी से चलने वाले इस थ्री सीटर इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र एक घंटा दस मिनट की अवधि में किसी भी सामान्य इलेक्ट्रिक प्लग के माध्यम से चार्ज कर उपयोग में लाया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदूषण रहित स्कूटर 
आज एक समय में प्रदूषण आम जनमानस के लिए चुनौती बनता जा रहा है. प्रदूषण के कारण लोग गंभीर बीमारी का शिकार बनते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों व शिक्षकों की टीम ने इलेक्ट्रिक  स्कूटर तैयार किया है.  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने कहा कि आज के समय में जब पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार प्रयास जारी है आवश्यक है कि हम ऐसे इनोवेशन करें जो कि प्रदूषण की समस्या के निदान में मददगार हो और विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा तैयार इलेक्ट्रिक स्कूटर मित्रा ऐसा ही एक प्रयास है.


एक साथ तीन यात्री कर सकेंगे सवारी 
कुलपति ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलता है. इसके अलावा एक समय में इस स्कूटर पर तीन लोग सवार होकर यात्रा कर सकते हैं. 


कम कीमत में तैयार EV
वेस्ट मेटीरियल को इकठ्ठा कर विद्यार्थियों व शिक्षकों की टीम ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैयार किया है. उन्होंने बताया मात्र 21 हजार रुपए की लागत से यह प्रदूषण रहित पर्यावरण हितैषी स्कूटर तैयार किया गया है. 


पर्यावरण का मित्र है मित्रा स्कूटर 
 डॉ. मुरलीधर ने बताया कि मित्रा पर्यावरण का मित्र है और वेस्ट मेटीरियल से तैयार इस स्कूटर को मात्र 21 हजार रुपये की लागत में ही तैयार कर लिया गया है स्कूटर के माध्यम से एक समय में तीन लोग आसानी से यात्रा कर सकते है और इतना ही नहीं यह स्कूटर आप घर में या पार्किंग में उपलब्ध किसी भी सामान्य इलेक्ट्रिसिटी प्लग से चार्ज कर सकते हैं. 


इन्होने तैयार किया स्कूटर 
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी  अभिषेक शर्मा, आदर्श तिवारी, भुख्या वामशी, मुज्जखीर अली खान, फैजान अशरफ और शिक्षक डॉ. मुरलीधर नायक भुख्या व डॉ. सुधीर कुमार की टीम द्वारा इस स्कूटर को तैयार किया है.


Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा में हर कावंडिए को आईडी दिखाना जरूरी, जानिए ट्रैफिक रूट से डीजे तक पूरी गाइडलाइन


Kanpur News: बेकाबू ट्रक घर में घुसा, बेटी को कुचला, पिता के सामने दर्दनाक मौत


Electric Scooter: विद्यार्थियों ने वेस्ट मैटेरियल से तैयार किया इलेक्ट्रिक स्कूटर. लैपटॉप की बैटरी से पकड़ेंगे रफ़्तार:Video