मैनपुरी सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया पर FIR दर्ज,हथियार बनाने के लिए उकसाने का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1454297

मैनपुरी सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया पर FIR दर्ज,हथियार बनाने के लिए उकसाने का आरोप

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के दौरान सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. इस बीच सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया का एक ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है. पढ़ें क्या है पूरा मामला

मैनपुरी सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया पर FIR दर्ज,हथियार बनाने के लिए उकसाने का आरोप

मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले सियासी पारा गरम होता जा रहा है. किशनी से समाजवादी पार्टी के विधायक ब्रजेश कठेरिया पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है. किशनी विधायक पर आरोप है कि वह कार्यकर्ताओं को हथियार तैयार करने का निर्देश दे रहे हैं. इससे संबंधित एक ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में किशनी विधायक कहते सुनाई दे रहे हैं कि उप चुनाव की घोषणा हो गई है. अब हथियार तैयार कर लो. तुम्हारे लिए स्पेशल गाड़ी भेजी जाएगी. माना जा रहा है कि यह ऑडियो मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव की घोषणा के आसपास का है. प्रशासनिक स्तर पर इस ऑडियो की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आधिकारिक रूप से इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि अभी नहीं की है.

ऑडियो वायरल होने के बाद किशनी विधायक की आवाज का दावा किया जा रहा है. सदर कोतवाली ने फिलहाल उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि कोतवाली निरीक्षक अजीत सिंह की ओर से यह केस दर्ज कराया गया है.तहरीर दर्ज किए जाने के बाद पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वायरल ऑडियो के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई होगी. 

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर से बीजेपी सांसद फरार घोषित, एमपी एमएलए कोर्ट का आदेश, जानें क्या है मामला

बीजेपी सपा पर साध रही निशाना, पुलिस पर उठे सवाल

बीजेपी की ओर से वायरल ऑडियो को लेकर सपा पर निशाना साधा जा रहा है. यह ऑडियो कितने दिन पुराना है, इसकी भी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि पुलिस ने 14 नवंबर को कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है. ऐसे में पुलिस द्वारा इस मामले में कुछ नहीं बोलना भी सवाल खड़े करता है.

Trending news