आज यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के त्योहार के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है....पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जयंती है. अटल विहारी वाजपेयी को पूरा देश याद कर रहा है.
Trending Photos
Atal Bihari Vajpayee Jayanti: आज यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के त्योहार के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जयंती है. अटल विहारी वाजपेयी को पूरा देश याद कर रहा है. भारत के प्रधानमंत्री समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है.
Tributes to Atal Ji on his Jayanti. His contribution to India is indelible. His leadership and vision motivate millions of people. pic.twitter.com/tDYNKiGXxj
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2022
समाधि स्थल सदैव अटल पहुंच पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह ही उनके समाधि स्थल सदैव अटल पहुंचे. उन्होंने अटलजी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
अटल जी की समाधि स्थल पर सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें फूल चढ़ाए. । इसके बाद बारी-बारी से केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, हरदीप पुरी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल विहारी वाजपेयी को याद किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-लखनऊ का सौभाग्य है कि अटल जी ने किया यहां का प्रतिनिधित्व
जी महाराज
लखनऊ का सौभाग्य है कि अटल जी ने किया यहां का प्रतिनिधित्व: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज pic.twitter.com/7s1ni8I4f6
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 25, 2022
भारतीय राजनीति के शिखर स्तंभ अटल जी का जीवन देश को पुनः परम वैभव पर ले जाने में समर्पित रहा।
उन्होंने विकास व सुशासन के नये युग की नींव रख अपने नेतृत्व से दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया और जनता में राष्ट्रगौरव का भाव जगाया।
आज अटल जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। pic.twitter.com/2nZzNjDhIQ
— Amit Shah (@AmitShah) December 25, 2022
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी किया अटल को याद
श्रद्धेय अटलजी की जयंती पर उनकी समाधि, ‘सदैव अटल’ पर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। अटलजी को मेरा नमन! pic.twitter.com/QbQlNFCuYB
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 25, 2022
कब की गई 'सुशासन दिवस' की घोषणा
2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में हर साल 25 दिसंबर को 'सुशासन दिवस' मनाने (Good Governance Day) की घोषणा की थी.इस खास दिन पर वाजपेयी के सम्मान में वर्ष 2014 में सरकार में जवाबदेही के लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सुशासन दिवस मनाने का फैसला किया गया था. यह दिन पूरी तरह से अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित है. इस दिन एक साथ कई जगहों पर सेमिनार और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. उसके माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कार्यों का परिचय दिया जाता है.
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 25 दिसंबर के बड़े समाचार
Atal Bihari Vajpayee : अटल जी की पूरी कहानी, जानिए कैसे सच साबित हुई नेहरू की ये भविष्यवाणी WATCH