आप शायद न जानते हों, लेकिन 70 साल की उम्र तक भी गांधी जी महज़ 46 किलो के ही थे. वे रोजाना 10 घंटे पैदल चलते थे और केवल 5 घंटा ही सोते थे. गांधी जी 5'5" लंबे थे...
Trending Photos
नई दिल्ली: 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती. भारत के इतिहास का वह दिन, जब हमारे राष्ट्रपिता का जन्म हुआ. हर साल 2 अक्टूबर को हम गांधी जयंती के नाम समर्पित करते हैं. हिंसा के बिना, अहिंसा के रास्ते को अपनाते हुए बापू ने हमें शिष्टाचार से आजाद रहना सिखाया. 1869 में आज के दिन ही पोरबंदर गुजरात उनका जन्म हुआ था. पिता करमचंद गांधी राजकोट के दीवान थे और मां पुतलीबाई गृहिणी.
सभी जानते हैं कि गांधी जी हमारे देश के स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे बड़े राजनैतिक नेता थे. आज उनकी जयंती के उपलक्ष्य पर हम आपको गांधी जी के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जो बातें आपको शायद कम ही पता हों.
1. गांधी जी साउथ अफ्रीका में बने थे स्वास्थयकर्मी
जब गांधी जी साउथ अफ्रीका में प्रवास करते थे, उस दौरान साल 1899 में एंग्लो बोएर वॉर हुई थी. उस समय युद्ध में स्वास्थ्यकर्मी के तौर पर महात्मा गांधी ने लोगों की मदद की थी. युद्ध में हुई हिंसा देखने के बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि जीवन भर अहिंसा के मार्ग पर ही चलना है.
2. स्टीव जॉब्स के चश्मे से कनेक्शन
दुनिया के एक बड़े इनोवेटर और एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स महात्मात गांधी के फैन थे. स्टीव जॉब्स गांधी जी से इतना प्रेरित थे कि जब तक जीवित रहे, बापू जैसा गोल चश्मा ही लगाते थे.
3. 70 की उम्र में भी 46 किलो के ही थे
आप शायद न जानते हों, लेकिन 70 साल की उम्र तक भी गांधी जी महज़ 46 किलो के ही थे. वे रोजाना 10 घंटे पैदल चलते थे और केवल 5 घंटा ही सोते थे. गांधी जी 5'5" लंबे थे.
त्योहारों के मद्देनजर सतर्क हुई नोएडा पुलिस, इन तीन तरीकों से चला रही सुरक्षा अभियान
4. गांधी जी के नाम पर देश में 53 सड़कें, विदेश में 48
गांधी जी ने सिर्फ हमरा देश को नहीं, बल्कि दुनिया को भी प्रेरित किया था. आज उनके नाम पर भारत में कुल 53 सड़कें बनी हैं. इतना ही नहीं, विदेशों में भी उनके नाम पर 48 रोड हैं.
5. फुटबॉल क्लब स्थापित करने में भी मदद
ऐसा बताया जाता है कि महात्मा गांधी ने साउथ अफ्रीका के डर्बन, प्रिटोरिया और जोहांसबर्ग में तीन फुटबॉल क्लब स्थापित करने में सहायता की थी. यह अपने आप में एक बड़ी बात है.
WATCH LIVE TV