पीयूष गौर/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में हुए 51 कुंडीय महायज्ञ में दिल्ली के रहने वाले आमिर ने हिंदू धर्म अपनाकर खुद का नाम अभय रख लिया है. इससे जुड़ा वीडियो भी बनाया गया है. वीडियो में आमिर से अभय बना युवक अब जय श्रीराम के नारे भी लगा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Board Paper Leak: शातिर तरीके से लीक किया गया था पर्चा, ऐसे हुआ खुलासा


हिंदू धर्म अपनाने की कही बात
बताया जा रहा है कि दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके में रहने वाला आमिर गाजियाबाद आया और महायज्ञ का आयोजन करने वाले लोगों से धर्म बदल कर हिंदू धर्म अपनाने की बात कही. त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने जानकारी दी है कि आमिर अविवाहित है और वेल्डिंग का काम करता है. उसने अपनी मर्जी से अपना धर्म बदलने की बात कही है.


पूर्वज सनातन धर्म से हैं
जानकारी के मुताबिक, आमिर को चंदन का टीका लगाया. खुद को आमिर बताने वाले युवक ने कहा कि उसके पूर्वज सनातन धर्म से थे. जब वह पैदा हुए, तो उन्हें पता नहीं था कि वह क्या हैं और क्या नहीं. उस समय उन्हें बता दिया गया कि वह दूसरे धर्म से हैं. 


Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के ताजा रेट हुए जारी, क्या आज मिलेगा कोई फायदा?


स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया
जब वह बड़े हुए और अपने परिवार के, पूर्वजों के बारे में पता लगाया तो मालूम हुआ कि वह सनातन धर्म से हैं. उनकी सनातन धर्म में आस्था भी है. ऐसे में अपना नाम बदलकर अभय रखने वाले शख्स ने कहा कि उनके साथ किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की है. वह स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना रहे हैं. 


Watch Live TV