पीयूष गौर/गाजियाबाद: गाजियाबाद का साइबर सेल जिले के ठगों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी में है. गाजियाबाद पुलिस लगातार इंटरनेट के ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में इंदिरापुरम थाना इलाके में पुलिस ने बड़े साइबर क्राइम का खुलासा किया है. साथ ही, आरोपी को महाराष्ट्र के नया गांव इलाके से धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शातिर ठग दिल्ली और गाजियाबाद के कई लोगों के यूपीआई अकाउंट से 35 लाख रुपये से ज्यादा हड़प चुका था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉनसून के आते ही कई जगह पसरा मातम, बिजली की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत


गाजीपुर का शख्स, महाराष्ट्र से चला रहा था गिरोह
हवालात के पीछ पहुंचा इस ठग का नाम विवेक यादव है, जो मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला है. आरोपी विवेक के पास बीसीए की डिग्री है और मौजूदा समय में वह महाराष्ट्र के नया गांव इलाके से अपनी गैंग ऑपरेट करता है. पूछताछ में पता चला कि विवेक यादव महाराष्ट्र में एस्टर्ड एडमिन और रमेश नाम के लोगों के कॉन्टैक्ट में आया और उनके साथ मिलकर अपना गिरोह तैयार किया. 


चोरी के पैसों से खरीदे बिटकॉइन
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने मिलकर गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स के अकाउंट से 23 लाख 62 हजार और दिल्ली निवासी एक और व्यक्ति के अकाउंट से 12 लाख रुपये चुराकर अपने अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए. इस चुराई हुई रकम से ठगों ने बिटकॉइन्स खरीद लिए और अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. 


बच्चे जानेंगे क्रांतिकारियों के जज्बे और गुमनाम शहीदों की गाथाएं, यूपी के स्कूलों में सुनाई जाएंगी 100 कहानियां


निकाला जा रहा ठग का क्रिमिनल रिकॉर्ड
अभय कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम ने बताया कि अब पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. पुलिस के पास गिरफ्तार ठग के आपराधिक इतिहास की भी ज्यादा जानकारी नहीं है. इसलिए उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है.


WATCH LIVE TV