Interview Question: नोबेल पुरस्कार कौन सा देश प्रदान करता है? जानें ऐसे ही इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब
Advertisement

Interview Question: नोबेल पुरस्कार कौन सा देश प्रदान करता है? जानें ऐसे ही इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब

प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (General Knowledge) का बहुत बड़ा रोल है. ज्यादातर एग्जाम्स जैसे बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, यूपीएससी की परीक्षा में जीके से सवाल (GK Questions) पूछे जाते हैं. आइए इन्हीं को लेकर आपके दिमाग की थोड़ी कसरत कराते हैं...

Interview Question: नोबेल पुरस्कार कौन सा देश प्रदान करता है? जानें ऐसे ही इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब

Interview Tricky Question: अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको सबसे ज्यादा जनरल नॉलेज पर ध्यान देना चाहिए. इंटरव्यू लेने वाले अक्सर जनरल नॉलेज के सीधे सवालों को घुमा कर पूछते हैं, जिससे वो आपके IQ लेवल को जांचना चाहते हैं. कई बार घुमा कर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार घबरा जाते हैं ओर उनका चयन नहीं हो पाता. 

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. सवाल और उसके बाद हमारे दिए जवाब को पढ़िएगा और फिर बताइए क्या आपको पहले से इन सवालों के जवाब आते थे?

सवाल 1: स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल कौन था ?

सवाल 2: किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?

सवाल 3:  किसने 'COVID एक्शन प्लेटफॉर्म' लॉन्च किया है ?

सवाल 4: कागज का आविष्कार किस देश में हुआ? 

सवाल 5: नोबेल पुरस्कार कौन सा देश प्रदान करता है

सवाल 6: 'ईश्वर का निवास स्थान' के नाम से भारत का कौन सा राज्य जाना जाता है?

सवाल 7: फतेहपुर सीकरी की स्थापना का श्रेय किसे जाता है ?

सवाल 8: सीमान्त गांधी किसे कहा जाता है? 

सवाल 9: किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है?

सवाल 10: कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है? 

मातृत्व के अहसास पर भारी नहीं पड़ेगा खर्च, मैटर्निटी इंश्योरेंस के लिए करें ये काम

यहां जानें उनके जवाब-

1. सी. राजगोपालाचारी स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल थे.
2. सोडियम को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है.
3. WHO 'COVID एक्शन प्लेटफॉर्म' लॉन्च किया है.
4. पेपर का आविष्कार चीन में हुआ था.
5. नोबेल पुरस्कार स्टॉकहोम स्वीडन में दिए जाते हैं (केवल नोबेल पीस प्राइज़ को छोड़कर, जो ऑस्लो नॉर्वे में दिया जाता है.)
6. प्रयागराज को 'ईश्वर के निवास स्थान' के नाम से जाना जाता है.
7. फतेहपुर सीकरी की स्थापना का श्रेय मुगल बादशाह अकबर को जाता है.
8. सीमान्त गांधी अब्दुल गफ्फार खां को कहा जाता है. 
9. भारत की सबसे लंबा इंटरनेशनल बॉर्डर बांग्लादेश के साथ है.
10. नीलकुरिंजी एक बेहद ही दुर्लभ फूल है, जो 12 साल में एक बार उगता है.

WATCH LIVE TV

Trending news