वायु प्रदूषण फैलाने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई, 13 कॉन्ट्रैक्टरों- बिल्डरों पर ठोंका 10 लाख रुपये का जुर्माना
एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सभी प्राधिकरणों व स्थानीय प्रशासन को निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. प्रदूषण रोकने के नियमों का उल्लंघन करने पर 13 कॉन्ट्रैक्टरों, बिल्डरों व अन्य पर 9.95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
ग्रेटर नोएडा: बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने चार दिनों के लिए सभी तरह के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, निर्देश ना मानने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. इसी क्रम में वायु प्रदूषण फैलाने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई की है. प्राधिकरण ने कॉन्ट्रैक्टरों और बिल्डरों पर करीब 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं, बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए जन स्वास्थ्य विभाग व सभी वर्क सर्किल इंजीनियर अलर्ट मोड पर हैं.
13 कॉन्ट्रैक्टरों-बिल्डरों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना
गौरतलब है कि एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सभी प्राधिकरणों व स्थानीय प्रशासन को निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. प्रदूषण रोकने के नियमों का उल्लंघन करने पर 13 कॉन्ट्रैक्टरों, बिल्डरों व अन्य पर 9.95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं, प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने पर ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्टों पर काम कर रहे कॉन्ट्रैक्टरों को भी नहीं बख्शा. एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर उन पर भी पेनाल्टी लगाई.
निरहुआ ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा-हिंदू होकर हिंदुओं से नफरत करने वाले धिक्कार है
ग्रेनो प्राधिकरण CEO ने की अपील
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कूड़े को न जलाने, घरेलू वेस्ट से खाद बनाने और अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है.
कॉन्ट्रैक्टर का नाम जुर्माने की रकम (रुपये में)
मोनी कंस्ट्रक्शन 25 हजार
एसआरएस रियल एस्टेट 50 हजार
कैपिटल एथेना पांच लाख
एसएचएस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट एक लाख
एसकेवी 50 हजार
एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर 25 हजार
हाइयर सेकेंड्री स्कूल 25 हजार
एसबीएसटी डेवलपर 20 हजार
जय शिवशंकर कंस्ट्रक्शन 25 हजार
नवदुर्गा बिल्डकॉम 25 हजार
फुजीयामा पावर सिस्टम 50 हजार
वीडियोटेक्स इंटरनेशनल 50 हजार
लिशा इंजीनियर्स 50 हजार
--------------------------------------------------------------
कुल 9.95 लाख
UPTET Admit Card 2021: इंतजार खत्म! कल जारी होंगे यूपी टीईटी के एडमिट कार्ड
WATCH LIVE TV