हरिद्वार में बारिश ने किया बेहाल, महाकुंभ में बना पुल नदी में समाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1292175

हरिद्वार में बारिश ने किया बेहाल, महाकुंभ में बना पुल नदी में समाया

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से कहीं सड़कें स्वीमिंग पुल बन रही हैं तो कहीं पुल बह रहे हैं.  हरिद्वार के पंचपुरी गढ़मीरपुर से सुमन नगर जाने वाला रपटा पुल पहली बारिश भी नहीं झेल पाया.

हरिद्वार में बारिश ने किया बेहाल, महाकुंभ में बना पुल नदी में समाया

आशीष मिश्रा/हरिद्वार:  उत्तराखंड मे पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर जनजीवन अस्तव्यस्त है. हरिद्वार के पंचपुरी गढ़मीरपुर से सुमन नगर जाने वाला रपटा पुल टूटकर नदी में बह गया है. इस रपटा पुल को महाकुंभ के दौरान बनाया गया था. महाकुंभ 2021 के कार्यो मे बनाया गया यह रपटा पुल साल भर भी नहीं चल पाया, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

गंगा खतरे के निशान पर पहुंची

हरिद्वार में देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से तमाम नदी नाले अपने उफान पर बह रहे हैं. वहीं गंगा का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. कुछ दिन पहले ही सिंचाई विभाग ने वाटर लेवल बढ़ने के बाद भीमगौड़ा बैराज के फाटक खोल दिए थे. लगातार हो रही बारिश के बाद वन विभाग, पुलिस एवं चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है. गंगा 292.70 मीटर के निशान पर बह रही है जबकि गंगा पर वॉर्निंग लेवल 293 मीटर है. वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा हरियाणा, पंजाब ,उत्तर प्रदेश के छोटे वाहन इसी पुल से होकर गुजरते थे.

सड़कें बनीं स्वीमिंग पुल

पंचपुरी गढ़मीरपुर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला पथरी रोह का पुराना पुल मार्ग पहले ही सालों से क्षतिग्रस्त है. हल्की बारिश में ही जलभराव हो जाने से लोगों का आना जाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है.कुछ दिन पहले ही उत्तरकाशी के यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर ब्रह्मखाल कुमराडा के पास मलबा आने की वजह से दलदल बना गया. इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी.  कई दिनों से लगातार बारिश से सड़के स्विमिंग पूल की शक्ल ले चुकी हैं. हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में बारिश के दौरान हर साल भूस्खलन और जलभराव की खबरें आती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी.

Trending news