इन एटीएम के लगने से घर के पास ही इलाज मिलेगा जिससे महिलाओं और बच्चों को विशेष लाभ होगा.....हेल्थ एटीएम लगाने के लिए लगभग 60 स्थानों का सिलेक्शन हो चुका है...लखनऊ नगर निगम के सभी जोन और प्रमुख बाजारों में यह हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे....
Trending Photos
लखनऊ: राजधानी लखनऊ शहर को 100 स्मार्ट हेल्थ एटीएम की सौगात मिलने जा रही है. लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक एससी सिंह ने बैठक में तय किया कि लखनऊ नगर निगम के सभी जोन और प्रमुख बाजारों में हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे. जहां 40 तरह की हेल्थ संबंधित जांचें मुफ्त या नाममात्र के शुल्क पर होंगी. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे.
घर के पास ही मिलेगा इलाज
इन एटीएम के लगने से घर के पास ही इलाज मिलेगा जिससे महिलाओं और बच्चों को विशेष लाभ होगा. हेल्थ एटीएम लगाने के लिए लगभग 60 स्थानों का सिलेक्शन हो चुका है. लखनऊ नगर निगम के सभी जोन और प्रमुख बाजारों में यह हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए महापौर ने हरी झंडी प्रदान कर दी है. यह हेल्थ ATM मई महीने के आखिरी सप्ताह तक सभी जगहों पर चालू हो जाएंगे. इसके लिए पीजीआई में एक कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है. महापौर ने कहा कि जल्द ही 100 स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगवाने का काम किया जाएगा.
एटीएम में मिलेंगी ये सुविधाएं
इन हेल्थ ATM में जनरल बॉडी चेकअप के साथ ही कार्डियक, डायबटीज, हीमोग्लोबिन, रेपिड डियग्नोस्टि चेकउप के साथ ही त्वचा, कान, नाक आंख, बीपी, बुखार, ईसीजी, प्रेग्नेंसी, एचआईवी, डेंगू, मलेरिया, थाइरोइड, ऑक्सिजन, कोलेस्ट्रॉल 11 तरह के पेशाब टेस्ट समेत कुल 40 जांचें हो सकेंगी.
40 तरीके की जांचें मुफ्त
यह हेल्थ एटीएम सार्वजनिक स्थानों पर 10x15 फ़ीट के कीओस्क में स्थापित किया जाएगा. 40 तरीके की जांचें मुफ्त में होंगी तो कुछ के लिए नाममात्र ही फीस लगेगी. मुफ्त अथवा नाममात्र के शुल्क पर जेनेरिक दवाई भी उपलब्ध कराई जाएंगी. जरूरत पड़ने पर एसजीपीजीआई के डॉक्टर हेल्थ एटीएम में आने वाले मरीजों को ऑनलाइन परामर्श देंगे. मुफ्त या नाममात्र शुल्क पर जेनेरिक दवा दी जाएगी.
यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 15 मई के बड़े समाचार
WATCH LIVE TV