Gyanvapi Survey से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, मंदिर के मिले अवशेष, स्वरूप बिगाड़ने की कोशिश के भी सबूत: सूत्र
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1185086

Gyanvapi Survey से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, मंदिर के मिले अवशेष, स्वरूप बिगाड़ने की कोशिश के भी सबूत: सूत्र

Gyanvapi Survey Live Updates:  उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य रविवार को दूसरे दिन भी जारी है. सुबह 8 बजे से मस्जिद में सर्वे का काम शुरू हो गया है. दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद के ऊपरी हिस्से और पश्चिमी छोर पर सर्वे किया जाएगा. बताया जा रहा है कि आज सर्वे काम खत्‍म हो सकता है.

Gyanvapi Survey से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, मंदिर के मिले अवशेष, स्वरूप बिगाड़ने की कोशिश के भी सबूत: सूत्र
LIVE Blog

Gyanvapi Survey Live Updates: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य रविवार को दूसरे दिन भी जारी है. सुबह 8 बजे से मस्जिद में सर्वे का काम शुरू हो गया है.दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद के ऊपरी हिस्से और पश्चिमी छोर पर सर्वे किया जाएगा. बताया जा रहा है कि आज सर्वे काम खत्‍म हो सकता है.

शनिवार को सर्वे का काम सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक ही किया गया. इसमें सभी पक्षकार और उनके अधिवक्ता और सहायक मौजूद रहे. सरकार की तरफ से पक्षकार राज्य सरकार, जिलाधिकारी वाराणसी, पुलिस आयुक्त, काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी मौजूद रहे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी की गई.

15 May 2022
11:50 AM

आज का सर्वे का काम पूरा
किसी भी समय सर्वे की टीम बाहर आ सकती है. आज के हुए सर्वे की कागजी कार्रवाई हो रही है. दोनों पक्ष और कोर्ट कमिश्नर के सामने कागजों पर  तथ्य लिखे जा रहे हैं.

11:40 AM
सर्वे का काम पूरा हुआ. अब कागजी कार्यवाही जारी
11:23 AM
मंदिर के अवशेष मिले
ज्ञानवापी मंदिर सर्वे से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सबसे पहले और सबसे सटीक खबर सिर्फ जी न्यूज यूपी पर है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि मंदिर के अवशेष मिले हैं. मंदिर के स्वरुप बिगाड़ने की कोशिश के भी सुबूत मिले हैं.
11:22 AM

WATCH LIVE TV

11:14 AM
आखिरी चरण में पहुंचा सर्वे का काम
अब लगभग सर्वे का काम आखिरी चरण में पहुंचा
थोड़ी देर में पूरा हो जायेगा सर्वे का काम-सूत्र
11:13 AM
गुंबद की वीडियोग्राफी पूरी
गुंबद की वीडियोग्राफी हुई पूरी हो गई है. नमाज वाली जगह पर सर्वे हो रहा है.
11:13 AM

 गुंबदों का भी पहली बार सर्वे 
ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबदों का भी पहली बार सर्वे किया गया. इन गुंबदों को लेकर हिन्दू पक्षकारों का कहना है कि ये गुंबद हिंदू मंदिरों के ढांचे के ऊपर बनाया गया है.

 

11:12 AM
अब मस्जिद के उस क्षेत्र में पहुंची सर्वे टीम जहां मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते हैं.
10:50 AM

 मस्जिद परिसर में टूटी हुई प्रतिमा मिली
वाराणसी सर्वे टीम को मस्जिद परिसर में टूटी हुई प्रतिमा मिली. कई पुराने पत्थर भी मिले जो तहखाने में पड़े हुए हैं.  एक गणेश जी की पुरानी प्रतिमा भी मिली है जिस पर धूल जमी हुई थी.

 

10:09 AM
धूल-मिट्टी के कारण रोकना पड़ा सर्वे का काम
धूल और मिट्टी की वजह से दूसरी बार सर्वे का काम रोकना पड़ा. अंदर ब्लॉक में धूल और मिट्टी भरी हुई है. मिट्टी जमने से आकृतियों की  वीडियोग्राफी नहीं हो पाई थी. सफ़ाई कर्मियों ने सफाई करके धूल हटाई जिसके बाद सर्वे फिर से शुरू हुआ.
09:48 AM
मिट्टी की कराई गई वीडियोग्राफी
जिस मिट्टी का जिक्र asi को सर्वे करने के आदेश में किया गया था उसकी भी वीडियोग्राफी करवाई गई है.
09:47 AM

वाराणसीअब केवल 35% का क्षेत्र शेष

09:30 AM
वाराणसी सर्वे का काम 65%तक पूरा
वाराणसी सर्वे का काम 65%तक पूरा. अभी भी काफी समय बचा है.
09:29 AM

वीडियोग्राफी फिर शुरू हुई
वाराणसी ब्रेकिंग तहखाने में सर्वे टीम को भारी दिक्कत हो रही है. लाइट के इंतजाम के बाद वीडियोग्राफी फिर शुरू हुई.

 

09:19 AM

तहखाने में दिखाई दे रही सुरंगनुमा जगह
वाराणसी ब्रेकिंग सालों से बंद तहखाने में सुरंगनुमा जगह दिखाई दी.

 

09:10 AM

दर्शन की व्यवस्था 
सभी के लिए दर्शन की व्यवस्था की गई है. दर्शनार्थियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए सारे मार्ग खोले गए हैं और उनमें पर्याप्त ड्यूटी भी लगाई गई है. अभी एक गेट से कमीशन के सदस्य को एंट्री दी जा रही है और बाकी से श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. ज्ञानवापी मस्जिद पर DCP आर.एस. गौतम, वाराणसी

 

08:56 AM

तहखाने में भीतर जमा मिट्टी की हो रही सफाई
वाराणसी मस्जिद के तहखाने में भीतर जमा मिट्टी को सफाई कर्मचारी साफ कर रहे हैं. भीतर वीडियोग्राफी की टीम कैमरे के लाइट के अलावा अलग से लाइट का इस्तेमाल कर रही है.

08:54 AM
दो कमरों की वीडियोग्राफी
आज सर्वे टीम मस्जिद में तहखाने की आखिरी 2 कमरों कीवीडियोग्राफी हो रही है .
08:52 AM
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में आज सर्वे का दूसरा दिन 
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में आज सर्वे का दूसरा दिन है. कल से ज्यादा सुरक्षा के सख्त इंतजाम.  4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था. मैदागीन से ही लोगों को रोक रही है पुलिस.

Trending news