Home made AC : गर्मी शुरू होते ही जहां एक तरफ AC की खरीदारी शुरू हो गई है, वहीं लोगों ने पैसे बचाते हुए घर को ठंडा रखने का एक नायाब तरीका निकाला है. मात्र चंद पैसे खर्च कर आप भी इसे बना सकते हैं.
Trending Photos
Home made AC : मार्च का महीना शुरू हो गया है. गर्मी ने विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है. मई-जून वाली तपिश का अभी से ही एहसास होने लगा है. ऐसे में लोग कूलर, पंखा और एसी (AC) का इंतजाम करने लगे हैं. तो आइये आपको बताते हैं ऐसा जुगाड़ मात्र 500 रुपये खर्च कर एसी का मजा ले सकते हैं. आपको फ्रीज की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये आएगा खर्च
दरअसल, गर्मी में लोग फ्रीज और कूलर खरीदना शुरू कर देते हैं. ऐसे में मात्र 500 रुपये खर्च कर आप मटका एसी (Matka AC) तैयार कर सकते हैं, जो आपका हजारों रुपये भी बचा लेगी. साथ ही ठंडे पानी की कमी भी नहीं खलने देगी. यह मटका पानी और ठंडी हवा दोनों के लिए काम आ जाएगा. ऐसे में आपका बिजली का बिल भी कम आएगा.
ऐसे तैयार करें मटका एसी
मटका एसी के लिए घर के किसी कोने में पड़ा हुआ पुराना मटका उपयोग किया जा सकता है. अगर मटका नहीं है तो बाजार से खरीद कर लाएं. इसके बाद सबसे पहले मटके के नीचे की तरफ कुछ होल बनाएं. उसके बाद मटके की ओपनिंग पर आपको एक हाई पावर फैन भी लगाना पड़ेगा. इस फैन को लगाने के बाद मटके में किए गए होल से हवा निकलेगी. मटके में आपको बर्फ भर देना है. इसके बाद जैसे ही आप इसे चलाएंगे एसी जैसी ठंडी हवा प्राप्त होगी. कुछ ही मिनटों में आपका पूरा कमरा ठंडा हो जाएगा.
पूरी तरह से ईकोफ्रेंडली है मटका एसी
मटका एसी बनाने में करीब 500 रुपये का ही खर्च आता है. ये इतनी बेहतरीन तरीके से काम करता है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. आपको बता दें कि मटके से बना हुआ ये एयर कंडीशनर पूरी तरह से ईकोफ्रेंडली रहता है और आप अगर चाहें तो अपने घर में ही इसे कुछ ही घंटे में तैयार कर सकते हैं. इसके लिए मटके में कुछ डिवाइस लगाने पड़ते हैं साथ ही साथ इसमें वेंटिलेशन का इंतजाम भी करना पड़ता है.
WATCH: भरी सड़क पर बाइक सवार के 40 लाख रुपये चोरी, CCTV वीडियो कर देगा हैरान