संविदा स्टाफ नर्स का मानदेय पांच फीसदी बढ़ा, योगी सरकार ने दिया तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1436835

संविदा स्टाफ नर्स का मानदेय पांच फीसदी बढ़ा, योगी सरकार ने दिया तोहफा

नेशनल हेल्थ मिशन में तैनात स्टाफ नर्स प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की लाइफ लाइन की तरह हैं. उन्हें योगी सरकार ने मानदेय में वृद्धि का तोहफा दिया है.

संविदा स्टाफ नर्स का मानदेय पांच फीसदी बढ़ा, योगी सरकार ने दिया तोहफा

लखनऊ: नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स के लिए खुशखबरी है. स्टाफ नर्स को मानदेय वृद्धि का तोहफा दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 से नई व्यवस्था के तहत बढ़े मानदेय का भुगतान होगा. ग्रामीण व सरकारी क्षेत्र के सामुदायिक, प्राथमिक, हेल्थ पोस्ट सेंटर में स्टाफ नर्स की तैनाती है. संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स को अनुभव के अनुसार मानदेय प्रदान किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर एनएचएम ने स्टाफ नर्स के मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था. केंद्र सरकार ने मानदेय वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

पांच फीसदी मानदेय का इजाफा
एनएनएम की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश में 4699 स्टाफ नर्स संविदा पर तैनात हैं. एक से लेकर पांच वर्ष से अधिक अवधि से सेवाये दे रही हैं. इन्हें 29,374 रुपये से लेकर 20,013 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जा रहा है. इनमें से 1047 स्टाफ नर्स के एक वर्ष के भीतर नौकरी ज्वाइन की है. नई गाइडलाइन के तहत एक वर्ष के भीतर नौकरी ज्वाइन करने वाली स्टाफ नर्स को पांच फीसदी बढ़े वेतन का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा. जबकि इससे पूर्व में तैनात स्टाफ नर्स के मानदेय में पांच फीसदी का इजाफा किया गया है.

 यह भी पढ़ें: दाना नहीं मिलने से नाराज बत्तखों ने नेशनल हाईवे ट्रैफिक रोकी!

केंद्र सरकारी की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है. जब कर्मचारी प्रसन्न रहेंगे तो वे मन लगाकार मरीजों की सेवा कर सकेंगे.पांच प्रतिशत मानदेय में वृद्धि के लिए सभी स्टाफ नर्स को बधाई.

WATCH: अब घर बैठे मिलेगा राशन कार्ड, जानें ऑनलाइन आवेदन का पूरा तरीका और राशन कार्ड के फायदे

Trending news