UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कंझावला जैसा खौफनाक कांड सामने आई है. जहां एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को लगभग तीन किलोमीटर तक घसीटा. जानिए पूरा मामला...
Trending Photos
बांदा: अभी दिल्ली ( Delhi ) के कंझावला ( Kanjhawala case ) में हुई दर्दनाक घटना के चंद दिन बीते थे, इसी बीच उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के बांदा ( Banda ) जिले में ठीक वैसा ही खौफनाक कांड सामने आया है. जहां एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला ( Scooty Riding Teacher ) को लगभग तीन किलोमीटर तक घसीटा. इस दौरान महिला टीचर ( Female Teacher ) की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि महिला कृषि विश्वविद्यालय की एम्प्लाई थी. आइए बताते हैं पूरा मामला.
Petrol Pump: योगी सरकार ने UP में पेट्रोल पंप खोलना किया आसान, जानिए शर्तें
Hindu Calendar 2023: साल 2023 में होंगे 13 महीने, 2 माह का होगा सावन, 19 साल बाद बन रहा ये संयोग
ट्रक ने महिला टीचर को 3 किलोमीटर तक घसीटा
जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार महिला टीचर को ट्रक ने टक्कर मारी. इसके बाद ट्रक ने उसे 3 किलोमीटर तक घसीटा. इससे ट्रक में भीषण आग ( Fire ) लग गई. तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. वहीं, बांदा पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Entertainment News: उर्फी जावेद ने सड़क पर सबको किया दंग, सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा ट्रोल
हर एंगल से मामले की पुलिस कर रही पड़ताल
आपको बता दें कि दिल्ली कंझावला मामले ( Kanjhawala Kand ) के बाद उत्तर प्रदेश के बांदा में हुई इस दर्दनाक घटना से एक बार फिर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. वहीं, दूसरी तरह दोनों घटनाओं को जोड़कर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.