पति का अनोखा बंटवारा: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शादीशुदा होने के बाद भी चोरी छुपे अपनी कंपनी की एक साथी के साथ शादी कर ली.जब इस बात की सूचना पहली पत्नी को हुई तो उसके होश उड़ गए. काफी तनाव के बाद जब यह मामला फैमिली कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन फैमिली कोर्ट के बाहर ही एक अनोखा समझोंता हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Agra News: बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने जीजा को गोली से उड़ाया, पुलिस तलाश में जुटी


यह था मामला
ग्वालियर की रहने वाली एक महिला की शादी साल 2018 में हुई थी. लड़की का पति हरियाणा के गुरुग्राम की एक MNC मल्टी नेशनल कंपनी में  software engineer  है. जानकारी के मुताबिक शादी के बाद करीब दो साल साथ दोनों पति पत्नी साथ रह रहे थे. साल 2020 में महामारी के दौरान पति अपनी पत्नी और बच्चे को  मायके छोड़ आया था, जिसके बाद लड़की फिसरे लेने नहीं आया. 


कंपनी में साथी से ही रचा ली दूसरी शादी
इंजीनियर पति का उसी की कंपनी में काम करने वाली एक महिला से नजदीकियां बढ़ने लगी. उसके बाद दोनों लीव इन में रहने लगे और उसके बाद चोरी छिपे शादी कर ली शादी के एक साल बाद उनको एक लड़की हुई. काफी दिनों तक जब पति अपनी पहली पत्नी के पास नहीं गया तो वह खुद एक दिन अचानक लड़के के पास पहुँच गई. वहां का नजर देख पहले पत्नी के होश उड़ गए. इसके बाद दोनों पत्नी और पत्नी का विवाद हुआ और मामला  फैमिली कोर्ट तक पहुंच गया. 


कोर्ट के बाहर ही हो गया फैसला 
पहली पत्नी अपना और अपने बेटे का भरण पोषण चाहती थी.  इस बात को लेकर वह  फैमिली कोर्ट पहुंच गई. लेकिन इस दौरान उनकी मुलाकात कुटुंब न्यायालय में काउंसलर हरीश दीवान से हुई. काउंसलर एडवोकेट हरीश दीवान ने 6 महीने के अंदर 5 बार काउंसलिंग की उन्होंने महिला को समझाया कि  उसके और बेटे के भरण पोषण के लिए 7 से 8 हजार रुपए तक ही मिल पाएंगे। इससे उसका क्या फायदा होगा। काउंसलर ने महिला के पति से फोन पर बात की। उसे भी समझाया. काफी समझाने के बाद दोनों के बीकवघ यह सुलह हुई कि पति दोनों पत्नियों के साथ तीन तीन दिन रहेगा और रविवार को पति की छुट्टी होगी. दोनों की सहमति के बाद यह फैसला हुआ है.  


दोनों पत्नियों को दिया अलग अलग फ्लैट 
रविवार को पट्टी की छुट्टी की बात होने पर कहा गया कि वह अपनी मर्जी से कही भी रुक सकता है और इस दौरान दोनों पत्नियों का रविवार को पति पर कोई जोर नहीं चलेगा. आपको बता दें कि पति ने अपनी दोनों पत्नियों को हरियाणा में ही अलग अलग फ्लैट दिए हैं.


Watch: क्यों और कैसे शुरू हुआ भारत में IPL, देखें इनसाइड स्टोरी