IT Raid in UP: लखनऊ, बाराबंकी समेत JSV समूह के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1768447

IT Raid in UP: लखनऊ, बाराबंकी समेत JSV समूह के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी

IT Raid on JSV Group: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी समेत तमाम जिलों में JSV समूह के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी बृहस्पतिवार को हुई है. आयकर विभाग की कई टीमें इस रेड से जुड़ी हैं. 

IT Raid in Lucknow, Barabanki

IT Raid in UP:  उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों में JSV समूह के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी गुरुवार को हुई है. JSV ग्रुप पर IT का ये छापा पड़ते ही हड़कंप मच गया. इसके लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जगहों पर ठिकाने हैं. लखनऊ में JSV का हुण्डई, रेंज रोवर का शो रूम है. गैलेंट कनेक्शन में फंसा है JSV ग्रुप. जयशंकर वर्मा इस ग्रुप के संस्थापक हैं, उनके नाम से ही जेएसवी ग्रुप बना है.

लक्ष्मी डोर्स के तौर पर 1992 से प्लाईवुड और दरवाजों की मैन्युफैक्चरिंग के बाद यह आज यह ग्रुप लिक्वर डिस्ट्रीब्यूशन, फर्नीचर निर्माण समेत कई कार्यों में व्यस्त है. जेएसवी ह्यूडई डिवीजन के तहत उसकी डीलरशिप भी है. कंपनी का टर्नओवर 310 करोड़ रुपये का बताया जाता है. उनके बेटे पंकज वर्मा औऱ जतिन वर्मा भी ग्रुप के कारोबार से सक्रियता से जुड़े हैं.

इससे पहले उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई को ज्वैलर्स और सोने-चांदी के सिक्के के व्यापारियों (Bullion Traders) के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. दिल्ली NCR, लखनऊ, कानपुर और कोलकाता समेत कई शहरों में ये Raid चल रही थी. आयकर विभाग (IT Raid in UP) की टीमों ने 200 करोड़ से ज्यादा की अनियमितता पता चलने का दावा किया था.

कानपुर में राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी हुई. फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड (Birhana Road) में कई सर्राफा दुकानों में छापा मारा गया. एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर पर भी रेड हुई. संजीव झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर छापेमारी हुई. कानपुर शहर में संजीव झुनझुनवाला बड़ी हस्ती हैं. कंपनी ने एमराल्ड गुलिस्तान और एमराल्ड चैम्बर जैसी इमारतें बनाई हैं. झुनझुनवाला की कंपनी मॉर्निंग ग्लोरी इंफ्रा, रितु हाउसिंग है.

WATCH: कार के नीचे आने के बाद भी उठकर घर चला गया बच्चा, देखें हैरान कर देने वाला CCTV Video

Trending news