भारत ने 73 साल बाद बैडमिंटन में इतिहास रचा है. भारत ने इंडोनेशिया को हराकर पहली बार जीता थॉमस कप का गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया है.
Trending Photos
लखनऊ: भारत ने 73 साल बाद बैडमिंटन में इतिहास रचा है. भारत ने इंडोनेशिया को हराकर पहली बार जीता थॉमस कप का गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया है. भारतीय बैडमिंटन टीम की इस शानदार जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर बधाई दी है.
#UPCM @myogiadityanath ने इंडोनेशिया को हराकर #ThomasCup जीतने वाली भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों के परिश्रम एवं अनुशासित खेल का परिणाम है।
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप जीत कर इतिहास रचा है। pic.twitter.com/lnQrCiqwkH
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 15, 2022
बंटवारे के समय नेहरू को आक्रांताओं की सारी निशानी को मिटा देना चाहिए था: गिरिराज सिंह
सीएम योगी ने ट्विटर पर दी बधाई
भारतीय बैडमिंटन टीम को सीएम योगी ने बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, "भारतीय बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने की हार्दिक बधाई, टीम के सभी सदस्यों को स्वर्णिम भविष्य हेतु ढेरों मंगलकामनाएं". बता दें कि भारतीय बैडमिंटन टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश वासियों में खुशी की लहर है.
WATCH LIVE TV