Ind vs NZ T20 Match: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा. यह मैंच 29 जनवरी को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने घरेलू कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. देखें पूरा शेड्यूल...
Trending Photos
Ind vs NZ T20 Match: क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है, राजधानी लखनऊ में एक बार फिर चौके-छक्कों की बरसात होने जा रही है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के एकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचौं की टी20 सीरीज का यह दूसरा मैच 29 जनवरी को होगा. क्रिकेट फैंस मैच को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. वहीं, मैच को लेकर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
इससे पहले इकाना स्टेडियम में बीती छह अक्तूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका टीम ने नौ रन से जीत दर्ज की। यह टीम इंडिया की स्टेडियम में पहली हार है।
बता दें, इससे पहले इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर को वनडे मैच खेला गया था. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. यह पहला मौका है जब इकाना में भारतीय टीम हारी थी. लेकिन टी-20 मैच में अब तक भारतीय टीम अजेय है. अब देखना होगा कि कीवी टीम के से साथ होने वाली आगामी सीरीज में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
कब होगी भारत और न्यूजीलैंड सीरीज
बता दें कि बीसीसीआई ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. जिसके मुताबिक न्यूजीलैंड की टीम जनवरी के अंत में भारत आएगी. जहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी. यह कार्यक्रम फरवरी तक चलेगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद, दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर जबकि तीसरा वनडे 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. वहीं, टी-20 सीरीज की बात करें तो पहला टी-20 27 जनवरी को रांची, 29 जनवरी को दूसरा मैच लखनऊ में और 1 फरवरी को तीसरा टी-20 अहमदाबाद में खेला जाएगा.
बता दें, न्यूजीलैंड से पहले श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आएगी. जहां 3 जनवरी से 15 जनवरी के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी.वहीं कीवी दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी. जहां 4 टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी.
WATCH: इस सब्जी के नियमित सेवन से हो जाता है फौलाद जैसा शरीर, है मीट से भी ज्यादा ताकतवर