Indian Railways: अब आपके गांव में मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें तरीका
रेलवे ने पोस्ट ऑफिस से ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने का फैसला यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए किया है. आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गई इस सुविधा का फायदा फिलहाल उत्तर प्रदेश के लोग ले सकते हैं.
नई दिल्लीः ट्रेन यात्रियों (Train passengers) के लिए एक अच्छी खबर है. अगर अचानक से आपकी कहीं जाने की योजना बनें तो ट्रेन टिकट कंफर्म होगा या नहीं यह टेंशन होती है. अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकता है. अब टिकट (Train ticket) के लिए आपको लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. आप पोस्ट ऑफिस (post office) से भी रेलवे का टिकट ले सकते हैं.
PM Kisan 10th Installment: लाखों किसानों को लौटाना होगा 10वीं किस्त का पैसा, जानें क्यों
वर्तमान में यूपी के लोगों के लिए है सुविधा
रेलवे ने पोस्ट ऑफिस से ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने का फैसला यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए किया है. आईआरसीटीसी द्वारा शुरू की गई इस सुविधा का फायदा फिलहाल उत्तर प्रदेश के लोग ले सकते हैं. यह सुविधा 9147 पोस्ट ऑफिस पर शुरू कर दी गई है.
अगर आप भी भूल गए हैं IRCTC का पासवर्ड, यहां जानें कैसे करें मिनटों में रिकवर
गोमती नगर स्टेशन से नई ट्रेन संचालित होगी
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लखनऊ में इस सुविधा को लॉन्च किया था. कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह पहल की है. साथ ही रेल मंत्री ने गोमती नगर स्टेशन से नई ट्रेन गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस का भी तोहफा दिया.अब लखनऊ, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा वासियों को कामाख्या देवी और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लिए वैकल्पिक यात्रा की सुविधा मिलेगी.
Indian railway: मकर संक्रांति और माघ मेले के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
इस सुविधा का सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग ले सकेंगे. क्योंकि दूर-दराज के गांवों में रहने वाले लोगों को टिकट लेने में परेशानी होती है. अब वे गांव के पोस्ट ऑफिस से ही टिकट बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन की वजह से मास्क पहन कर और कोरोना की गाइड लाइन को फॉलो करके ही सफर करें. अगर बगैर मास्क ट्रेन में सफर करते पाए जाते हैं तो आपको 500 रुपये फाइन देना पड़ सकता है.
WATCH LIVE TV