पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से माघ मेले के लिए श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. गोरखपुर भटनी और बनारस आदि स्टेशनों से अलग-अलग तारीखों में रामबाग, प्रयागराज के लिए 4 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
Trending Photos
वाराणसीः मकर संक्रांति पर्व (Makar Sankranti) पर खिचड़ी मेला के दौरान गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) आने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने गोरखपुर से बढ़नी और नौतनवा के बीच 6 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने इन ट्रेनों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. यह स्पेशल ट्रेनें 13 से 17 जनवरी के बीच चलाई जाएंगी.
जानकारी के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल (North Eastern Railway Varanasi Division) की ओर से माघ मेले के लिए श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई गई हैं. गोरखपुर भटनी और बनारस आदि स्टेशनों से अलग-अलग तारीखों में रामबाग, प्रयागराज के लिए 4 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसमें 31 जनवरी को गोरखपुर के लिए 1 स्पेशल ट्रेन चलेगी.
अगर आप भी भूल गए हैं IRCTC का पासवर्ड, यहां जानें कैसे करें मिनटों में रिकवर
प्रयाग पहुंचने और वापसी के लिए ट्रेनें
ट्रेन 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 13, 16, 31 जनवरी, 4, 15 और 28 फरवरी को बनारस से रात 10.30 बजे छूटेगी. रात में दो बजे प्रयागराज रामबाग 2 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी 14, 17 जनवरी, 1, 5, 16 फरवरी और 1 मार्च को प्रयागराज रामबाग से 7. 20 बजे छूटेगी. सुबह 11 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन 05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी 14, 17 जनवरी, 1, 5, 16 फरवरी और 1 मार्च को बनारस से 5.30 बजे प्रयागराज रामबाग 9 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05110 प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी 14, 17 जनवरी, 1, 5, 16 फरवरी और 1 मार्च को प्रयागराज रामबाग से 11 बजे चलेगी. बनारस दोपहर 2.35 बजे पहुंचेगी.
जालौनः चोरों ने दी पुलिस को चुनौती, थाने से चंद कदम दूर लाइव चोरी CCTV में हुई कैद
कहां-कहां रुकेगी ट्रेनें
ये ट्रेनें झूंसी, रामनाथपुर, सैदाबाद, हंडिया खास, भिटी, अतरौरा, जंगीगंज, सराय जगदीश, ज्ञानपुर रोड, अलमऊ हाल्ट, अहिमनपुर, माधोसिंह, कटका, कछवा रोड, निगतपुर, बहेरवा हाल्ट, राजा तालाब, हरदत्तरपुर और भुल्लनपुर रुकेगी.
ट्रेन 05117 भटनी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित माघ मेला भटनी से रात 8.35 बजे चलेगी. सारनाथ, बनारस होते हुए प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर सुबह 4 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन 05118 प्रयागराज रामबाग-भटनी अनारक्षित माघ मेला विशेष सुबह 9 बजे छूटेगी. बनारस, सारनाथ होते हुए भटनी शाम 6 बजे पहुंचेगी.
माघ मेला में चलने वाली स्पेशल ट्रेन
05120 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 31 जनवरी को शाम 4 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन देवरिया, भटनी और वाराणसी समेत सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी. सारनाथ रात 10.05 बजे, वाराणसी सिटी 10.25 बजे, वाराणसी जंक्शन 10.45 बजे, बनारस स्टेशन 10.57 बजे पहुंचेगी. प्रयागराज रामबाग 2.15 बजे पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन 05119 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर स्पेशल 1 फरवरी को सुबह 5 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन वाराणसी, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए दोपहर में गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन बनारस स्टेशन पर 8.15 बजे, वाराणसी जंक्शन पर 8.30 बजे, वाराणसी सिटी पर 8.45 बजे, सारनाथ स्टेशन पर 8.52 बजे पहुंचेगी. गोरखपुर स्टेशन पर दोपहर 2.40 बजे पहुंचेगी.
मकर संक्रांति पर चलने वाली ट्रेनों के नाम
किराए में कोई रियायत नहीं
रेलवे ने मेले के दौरान गोरखपुर आवागममन के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की सौगात दे दी है, लेकिन किराए में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी है. जानकारी के मुताबिक पैसेंजर सवारी गाड़ी ट्रेनों की तरह मेला स्पेशल ट्रेनों में भी एक्सप्रेस का किराया देना होगा.
WATCH LIVE TV