IPL 2022 Lucknow vs Bangalore: लखनऊ ने जीता टॉस, जानें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1158100

IPL 2022 Lucknow vs Bangalore: लखनऊ ने जीता टॉस, जानें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Lucknow Won the Toss: लखनऊ ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

फाइल फोटो.

IPL 2022, LSG vs RCB: IPL 2022 का 31वां मुकाबला मंगलवार को खेला जा रहा है. यह मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच हो रहा है. लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की कमान फाफ डुप्लेसी संभाल रहे हैं. आज के मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच मुबंई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. बैंगलोर और लखनऊ दोनों टीमें आठ-आठ पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल पर क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11 (Lucknow Super Giants Playing XI): केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई  

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11 (Royal Challengers Bangalore Playing XI): फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज 

कहां देख सकते हैं ये मैच (LSG vs RCB Match)
लखनऊ और बैंगलोर के मुकाबले में पहली पारी साढ़े सात बजे शुरू होगी. इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं. मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देख सकते हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news