IPL 2023 AUCTION LIST: आईपीएल 2023 की नीलामी में शामिल होने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई, यूपी-उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों पर बरसेगी दौलत
IPL 2023 AUCTION LIST : आईपीएल 2023 में नीलाम होने वाले खिलाड़ियों के नामों की सूची सामने आने लगी है. यहां देखें किस खिलाड़ी पर कितनी बोली लगी.
IPL 2023 AUCTION LIST : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन के लिए नीलामी में शामिल होने वाली खिलाड़ियों की सूची सामने आ गई है. मंगलवार यानी 13 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस साल के संस्करण से पहले 23 दिसंबर को होने वाली मिनी ऑक्शन को लेकर खिलाड़ियों की लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है. इसमें कुल 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा.
405 खिलाड़ियों पर लगी मुहर
बता दें कि शुरुआत में 991 खिलाड़ियों के नाम सूची में जारी किए गए थे. इनमें से 10 टीमों ने कुल 369 खिलाड़ियों को चुना था. इसके बाद अलग-अलग टीमों ने 36 अतिरिक्त खिलाड़ियों का अनुरोध किया था. इस तरह से लिस्ट में 405 खिलाड़ियों के नाम शामिल हो गए.
सूची में 272 भारतीय क्रिकेटर शामिल
405 खिलाड़ियों की सूची में 273 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं 132 खिलाड़ी विदेशी हैं. इसके अलावा 4 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन्स से हैं. नीलामी के लिए चुने गए खिलाड़ियों में 119 कैप्ड और 282 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.
यहां होगा आयोजन
आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर 2022 को दोपहर करीब ढाई बजे से होगा. जानकारों के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद के पास मोटी रकम होगी. वहीं, एसआरएच के पास 42.25 करोड़ रुपये होंगे. सबसे कम रकम कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है. उनके पास सिर्फ 7 करोड़ 5 लाख रुपये है.
यूपी के इन खिलाड़ियों पर बरसेगी दौलत
- अटल बिहारी राय
- प्रिंस यादव
- पूर्णांक त्यागी
- दिव्यांश जोशी
- अक्षद्वीप नाथ
- यशोवर्धन सिंह
ये हैं चर्चित खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल (भारत), हैरी ब्रुक (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड), रिले रूसो (दक्षिण अफ्रीका), कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), अजिंक्य रहाणे (भारत), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान), डेविड मलान (इंग्लैंड), दसुन शनाका (श्रीलंका), पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), शाई होप (वेस्टइंडीज), डेरेल मिचेल (न्यूजीलैंड), रसी वान डर डुसेन (दक्षिण अफ्रीका), टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), जेसन रॉय (इंग्लैंड), कार्तिक मयप्पन (यूएई), हैरी टेक्टर (आयरलैंड), रीजा हेंड्रिक्स ( दक्षिण अफ्रीका), ब्लेसिंग मुजरबानी (जिम्बाब्वे). बता दें कि मोहम्मद शमी, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत जैसे तमाम यूपी और उत्तराखंड के क्रिकेटर पहले ही आईपीएल धमाका कर चुके हैं.
जोर-शोर से तैयारी कर रहा लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं. खबरें आ रही हैं कि टीम इस बार मिनी ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. 2022 के आईपीएल में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया था. पहले ही साल टीम ने सभी को अपने प्रदर्शन से लुभाया था.
बेन स्टोक्स और कैमरन रहेंगे आकर्षण का केंद्र
दुनिया के शीर्ष आलराउंडरों में से एक इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन मिनी नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए खिलाड़ी ग्रीन की मूल कीमत 2 करोड़ रुपये जबकि इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट की मूल कीमत 1 करोड़ रुपये है.
सनराइजर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा
पिछले सत्र में सनराइजर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में इस बार और मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेगा. पिछले सत्र में लचर प्रदर्शन करने वाली एक अन्य टीम पंजाब किंग्स भी मनचाहे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगा, क्योंकि उसके पास 32.20 करोड़ रुपये की धनराशि बची है. चेन्नई सुपर किंग्स (20.45 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जाइंट्स (23.35 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (20.55 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (19.45 करोड़ रुपये) और गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (19.25 करोड़ रुपये) के पास भी कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने लायक धनराशि है.
टाटा आईपीएल 2023 प्लेयर ऑक्शन की पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें.