IRCTC Shri Ramayana Yatra: 22 फरवरी से शुरू है स्वदेश दर्शन कार्यक्रम, जानें टाइमटेबल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1102233

IRCTC Shri Ramayana Yatra: 22 फरवरी से शुरू है स्वदेश दर्शन कार्यक्रम, जानें टाइमटेबल

अब एक बार फिर से आधुनिक साज-सज्जा के साथ IRCTC ने 'स्वदेश दर्शन कार्यक्रम' के तहत रामायण सर्किट (Ramayana Circuit) पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है. 19 रात और 20 दिन की इस यात्रा की शुरुआत 22 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से होगी.

IRCTC Shri Ramayana Yatra: 22 फरवरी से शुरू है स्वदेश दर्शन कार्यक्रम, जानें टाइमटेबल

IRCTC Shri Ramayana Yatra: अगर आप या आपके घर के बड़े-बुजुर्ग किसी भी तरह की धार्मिक यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा 'स्वदेश दर्शन कार्यकर्म' (Swadesh Darshan Programme) से जुड़ सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस पैकेज में उन्होंने 'स्वदेश दर्शन कार्यक्रम' के तहत रामायण सर्किट (Ramayana Circuit) पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली हैं. 19 रात और 20 दिन की इस यात्रा की शुरुआत 22 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से होगी.

डीलक्स एसी टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें कि देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्री रामायण यात्रा (Shri Ramayana Yatra) को शुरू करने का फैसला किया गया है. आईआरसीटीसी ने डीलक्स एसी पर्यटक विशेष ट्रेन के साथ भगवान राम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों को कवर किया है. वहीं, इस ट्रेन में करीब 156 यात्री बैठ सकते हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बोले CM योगी- UP के दो करोड़ युवाओं को मुफ्त में मिलेगा टैबलेट और स्मार्टफोन, इंटरनेट का भी खर्च उठाएगी सरकार​

इन धार्मिक स्थानों को कवर करेगी ट्रेन 
यह टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन दिल्ली से निकलकर सबसे पहले अयोध्या पहुंचेगी. यहां सभी यात्री श्रीराम के दर्शन करेंगे. इसके बाद अगला पड़ाव सीतामढ़ी होगा, जहां सभी यात्रियों को माता सीता की जन्मस्थली ले जाया जाएगा. फिर, सभी के जरिये वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक और हम्पी की यात्रा पर ले जाया जाएगा. यात्रियों के लिए अंतिम पड़ाव तेलंगाना होगा, जहां उन्हें भद्राचलम शहर 'सीता रामचंद्र स्वामी' मंदिर ले जाया जाएगा. इसके बाद करीब 7,500 किमी की कुल दूरी तय करने वाली यह स्पेशल ट्रेन 20 दिन की यात्रा के बाद दिल्ली लौट आएगी.

क्या-क्या शामिल है पैकेज में
इस पूरे पैकेज की कीमत करीब 99,475 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसमें वे सेकंड क्लास एसी (2AC) कोच में यात्रा करेंगे. यात्रियों को फर्स्ट क्लास एसी (1AC) कोच में यात्रा करने के लिए करीब 1,21,735 रुपये चुकाने होंगे. साथ ही इस पूरे पैकेज में ट्रेन के किराए के साथ होटलों में रहने की जगह, भोजन, एसी वाहनों में दर्शनीय स्थल और यात्रा बीमा भी शामिल है. जो व्यक्ति यात्रा करना चाहते हैं, वे अपने सवालों का जवाब पाने के लिए इन नम्बरों पर 8287930202, 8287930299 और 8287930157 पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : हजार की जगह K लिखने की क्या है वजह ? जानिए हजार और k का नाता

तीन और स्थलों को जोड़ा गया 
गौरतलब है कि पहले भी यह यात्रा आयोजित की जा चुकी है, जिसे लेकर यात्रियों के बीच भारी उत्साह देखने को मिला था. अब एक बार फिर से आधुनिक साज-सज्जा के साथ तैयार वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन, इस अनोखी यात्रा के लिए चलाई जा रही है. इस बार की यात्रा में 3 और महत्वपूर्ण स्थल- बक्सर, कांचीपुरम और भद्राचलम को भी शामिल किया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news