जितेंद्र सोनी/जालौन: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun)  में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बारातियों से भरी बस और एक अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की एक टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां पर हुआ ये सड़क हादसा? 
जालौन में ये बड़ा सड़क हादसा शनिवार देर रात हुआ. बताया जा रहा है कि रेंढर के गांव मढेरा से रामपुरा बारात गई थी. रामपुरा में अतिथियों का भव्य स्वागत हुआ. शादी समारोह में शामिल होकर सभी बाराती वापस बस से लौट रहे थे. इसी बीच, गोपालपुरा के नजदीक ये सड़क हादसा हो गया. किसी अज्ञात वाहन ने बस को जोरदार टक्कर मार दी.  टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई और पेड़ से जा टकराने पर ये हादसा हुआ. हादसे के बाद बस की छत टूटकर अलग हो गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया. ये घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा के पास की है. जानकारी के मुताबिक  बस में 40 लोग सवार थे.  


Lucknow: बड़े मंगल को लेकर जारी हुए निर्देश,सड़कों पर नहीं लगेंगे पंडाल, भंडारे-पूजा के लिए लेनी होगी अनुमति


Watch:- जंतर-मंतर पर पहुंची शहीद भगत सिंह की भांजी, सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात