Lucknow: बड़ा मंगल पर लखनऊ पुलिस का पहरा, भंडारे-पंडाल पूजा के लिए शर्तें लगाने से बजरंगबली के भक्तों में रोष
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1683864

Lucknow: बड़ा मंगल पर लखनऊ पुलिस का पहरा, भंडारे-पंडाल पूजा के लिए शर्तें लगाने से बजरंगबली के भक्तों में रोष

Lucknow Bada Mangal Bhandara:  ज्येष्ठ माह में आने वाले हर मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है...इस बार बड़ा मंगलवार 9 मई को मनाया जाए...इस दिन हनुमान जी के भक्त भंडारे और पूजा पाठ का आयोजन करते हैं... ये दिन हनुमान जी को समर्पित होता है...आम लोगों की होने वाली परेशानियों को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने भंडारे के लिये कुछ जरूरी गाइडलाइन जारी की हैं...

प्रतीकात्मक फोटो (Bada Mangal 2023)

Lucknow Bada Mangal Bhandara: हिंदू धर्म में बड़ा मंगल (Bada Mangal) का विशेष महत्व बताया गया है. ज्येष्ठ माह में आने वाले हर मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. लखनऊ में बड़ा मंगल हर्षोल्लास से मनाया जाता है. अब बड़ा मंगल पर भंडारे के लिये लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) की अनुमति लेनी होगी. पुलिस की तरफ से जारी आदेश में आयोजन की अनुमति का जिम्मा संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त को दिया गया है. 

भंडारे के लिये परमीशन जरूरी 
भंडारा और पूजन के संबंध में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बड़ा मंगल के दिन लखनऊ के लोग जगह-जगह पूजा और भंडारे का आयोजन करते हैं. अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग सार्वजनिक रास्तों और भीड़ वाली जगह पर भी पंडाल लगाते हैं. इन धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. भीड़ के चलते ट्रैफिक लग जता है और आम राह चलते को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. आम जनता की होने वाली परेशानियों को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने भंडारे के लिये परमीशन जरूरी कर दी है.आयोजकों को अलर्ट किया गया है कि बड़ा मंगल से संबंधित कोई भी आयोजन सड़क, मुख्य मार्ग, सार्वजनिक जगह पर न करें जिससे यातायात की समस्या पैदा होती हो. 

कानून और व्यवस्था की तरफ से दिशा निर्देश जारी
पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था की तरफ से दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. दिशा निर्देश में बताया गया है जनपद लखनऊ में धारा 144 को देखते हुए बड़े मंगल से जुड़े किसी भी कार्यक्रम की अनुमति संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त से लेना अनिवार्य है.

fallback

बड़ा मंगल की शुरुआत 9 मई से है. ऐसे में लखनऊ में भक्तों की भीड़ से राहगीरों को समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राजधानी के प्रसिद्ध हनुमान  मंदिर जैसे हनुमान सेतु, अलीगंज स्थि पुराना हनुमान मंदिर और लेटे हुए हनुमान मंदिर के प्रबंधन ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है.

बड़े मंगल की मान्यता
हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन बजरंगबली के वृद्ध स्वरुप की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से हर संकट से छुटकारा मिल जाता है. बड़े मंगल के दिन जगह-जगह भंडारे और पूजा पाठ का आयोजन किया जाता है. भगवान हनुमान के प्रति आस्था रखने वाले भक्त प्रसाद बांटते हैं.

अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच तेज, उमेश पाल मर्डर केस में FSL की टीम ने किया एनकाउंटर की जगह सीन रिक्रिएशन

Watch:- जंतर-मंतर पर पहुंची शहीद भगत सिंह की भांजी, सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात

 

Trending news