घटना के संबंध में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुरेरी थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. एक पिता पर अपने दो बेटियों के साथ रेप करने का आरोप लगाया गया है.
Trending Photos
अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक मां ने अपने पति के ऊपर अपनी सगी दोनों बेटियों के साथ रेप करने का आरोप लगाया है. थाने में पहुंचकर अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर मिलते ही आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
मां के घर पर नहीं रहने पर करता था दुराचार
मामला जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक गांव की दो बहनें अपनी मां के साथ सुरेरी पुलिस स्टेशन पर पहुंची. उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पिता व उसके दो दोस्त उनके साथ कई माह से रेप की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. तहरीर में उन्होंने बताया कि मां ब्यूटी पार्लर का संचालन करती हैं. मां के घर पर न रहने पर पिता रेप करता था.उन्होंने बताया कि पिता की धमकी के चलते लंबे समय तक इस घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया.
मां को दी पूरी घटना की जानकारी
छोटी बेटी ने बताया कि बीच में पिता मुझे और सात साल के बेटे को लेकर मुंबई चला गया. वहां भी कुछ दिन अकेले में रेप किया. इसके बाद नशीला पदार्थ देकर अपने दो तीन अन्य साथियों के साथ रेप किया. वहीं, मुंबई से वापस घर लौटने पर पिता की इस हरकत से परेशान छोटी बेटी ने किसी तरीके से हिम्मत जुटाकर मां को पूरी घटना की जानकारी दी.छोटी बहन के साहस को देखकर 15 वर्षीय बड़ी बहन ने भी अपने साथ पिता के किए गए कृत्य को मां को बताया. इसके बाद मां अपनी दोनों नाबालिग बेटियों को लेकर थाने पहुंच गई.
क्या कहना है एसपी ग्रामीण का?
घटना के संबंध में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुरेरी थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. एक पिता पर अपने दो बेटियों के साथ रेप करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित के मां के तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ 376 पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराया जा रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
WATCH LIVE TV