Kaam Ki Khabar: जून में इतने दिन नहीं बदले पाएंगे 2000 का नोट, देखें कितने दिन बैंक रहेंगे बंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1718946

Kaam Ki Khabar: जून में इतने दिन नहीं बदले पाएंगे 2000 का नोट, देखें कितने दिन बैंक रहेंगे बंद

Utility News: आरबीआई ने जून में बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक अगले महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें सार्वजनिक अवकाश, साप्ताहिक अवकाश के साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी शामिल है. 

सांकेतिक फोटो.

Kaam Ki Khabar: मई का महीना आज खत्म हो रहा है. कल यानी गुरुवार से नए महीने की शुरुआत हो रही है. जून में आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम कराना है तो यह खबर आपके काम की है. आरबीआई ने जून में बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक अगले महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें सार्वजनिक अवकाश, साप्ताहिक अवकाश के साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी शामिल है. 

इन दिनों बैंकों में 2000 के नोटों को बदलने का काम चल रहा है. बैंक छुट्टी के चलते यह भी प्रभावित हो सकता है. जून में बकरीद, रथ यात्रा, राजा संक्रांति समेत कई त्योहार हैं, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. जून में अवकाश की सूची के मुताबिक 4, 10, 11, 18, 24 और 25 जून को रविवार और चौथे शनिवार के चलते छुट्टी रहेगी. साथ ही अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी बैंक बंद रहेंगे. 

जून में कब-कब बंद रहेंगे बैंक 
4 जून - रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
10 जून - दूसरा शनिवार होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
11 जून - रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
15 जून -  राजा संक्रांति, YMA Day की वजह से बैंक बंद रहेंगे. (केवल मिजोरम और ओडिशा के बैंकों में)
18 जून - रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
20  जून - मंगलवार को रथ यात्रा की वजह से बैंक बंद रहेंगे. (केवल ओडिशा और मणिपुर के बैंकों में)
24 जून- चौथा शनिवार होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
25 जून - रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे. 
26 जून - खर्ची पूजा के चलते त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे. 
28 जून - बुधवार को बकरीद है, जिसके चलते महाराष्ट्र, केरल, जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. 
29 जून - बकरीद की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे. 
30 जून - शुक्रवार को रीमा ईद उल अजहा की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा. (मिजोरम और ओडिशा में)

Trending news