प्रभम श्रीवास्तव/कन्नौज: रविवार को सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घेराबंदी कर सदर कोतवाली के पाल चौराहा के निकट अंर्तराज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चंदन तस्करों के पास 75 लाख रुपये कीमत का करीब 14.80 क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद की है. चंदन तस्कर डीसीएम से राजस्थान से चोरी हुई चंदन की 30 बोरियों में लकड़ी अन्य सामान के बीच में छिपाकर ला रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूछताछ में बयां किया सच
पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम मोहम्मद बगिया फजल, इमाम निवासी सईद पुत्र जमील, बजरिया शेखाना मोहल्ला निवासी असजद पुत्र शाहिद, मोहल्ला शेखाना निवासी इमरान पुत्र मुन्न व फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव निवासी नौशाद पुत्र रईस बताया है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह लोग गिरोह बनाकर काम करते थे.  


यह भी पढ़ें:  3 साल पहले उखड़ चुका पीपल का पेड़, अचानक उठ खड़ा हुआ खड़ा हुआ!
ये है वारदात की मोडस ऑपरेंडी
अभियुक्त असजद व इमरान राजस्थान जाकर चंदन की लकड़ी चोरी करके रख देते थे.जब नौशाद डीसीएम से अन्य सामान लादने गुजरात या अन्य प्रांतों में जाता है तब उसी माल के बीच में चंदन की लकड़ी छिपाकर पहले चित्तौड़गढ़ के रास्ते कन्नौज लेकर आते हैं. यहां पर लाकर पहले लकड़ी का तेल निकालते थे, बची हुई लकड़ी से पाउडर व इत्र आदि बनाया जाता था. बताया जा रहा है कि असजद, इमरान व सईद अपनी अपनी फर्म  में तस्करी करते है. माल कंपनी में पहुंचते ही पुराने बिल व जीएसटी के आधार पर इसको एक नंबर का साबित कर देते थे.