जेल में ही रहेगा इत्र कारोबारी पीयूष जैन, कोर्ट ने नामंजूर की जमानत याचिका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1205001

जेल में ही रहेगा इत्र कारोबारी पीयूष जैन, कोर्ट ने नामंजूर की जमानत याचिका

पीयूष जैन के अधिवक्ता ने कोर्ट में इस बात को स्वीकार किया कि बरामद हुए 23 किलो में से 12 किलो सोना एक व्यक्ति ने उनके क्लाइंट पीयूष के पास रखा था.

फाइल फोटो.

श्याम जी तिवारी/कानपुर: इत्र कारोबारी धनकुबेर पियूष जैन को जेल में ही रहना होगा. उसके वकील की ओर से लगाई गई जमानत याचिका को जिला जज ने नामंजूर कर दिया. डीजीजीआई के अधिवक्ता अमरीश टंडन ने बताया कि जिला जज के सामने करीब डेढ़ घंटे की बहस हुई. इसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया और शाम को जिला जज ने जमानत याचिका रिजेक्ट कर दी. अमरीश टंडन ने दावा किया है कि इस तरीके के सोने की बरामदगी संघेय अपराध है और यह गैर जमानती है. 

पीयूष जैन ने कबूली यह बात 
पीयूष जैन के अधिवक्ता ने कोर्ट में इस बात को स्वीकार किया कि बरामद हुए 23 किलो में से 12 किलो सोना एक व्यक्ति ने उनके क्लाइंट पीयूष के पास रखा था. उन्होंने माना कि यह सोना विदेश से तस्करी कर भारत लाया गया था. इसके साथ ही 11 किलो सोना बरामद होने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. 

हरदोई: बीजेपी MLA ने CM योगी से अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए की ये मांग

बरामद हुए थे करोड़ों रुपये 
दरअसल, डीजीजीआई के छापे के दौरान इत्र कारोबारी पियूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर और कन्नौज की फैक्ट्री से 196 करोड़ रुपये नकद और 23 किलो सोना बरामद हुआ था. इस मामले में डीजीजीआई और ईडी के बाद इनकम टैक्स विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले हफ्ते जेल पहुंचकर पीयूष जैन के बयान दर्ज किए थे. बता दें कि इस मामले में ही पियूष जैन जेल में बंद है. 

वाराणसी में बोले स्वामी निश्चलानंद- ज्ञानवापी को अपने पूर्व स्वरूप में होना चाहिए

WATCH LIVE TV

Trending news