प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में परिवारवालों ने पकड़ा, लड़के ने लड़की को झूठे केस में फंसाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1682367

प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में परिवारवालों ने पकड़ा, लड़के ने लड़की को झूठे केस में फंसाया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक चौंकाने वाला मामला सामने है, जहां अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक को लड़की के परिजनों ने देख  लिया, जिसके बाद उसकी पिटाई कर डाली.

प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में परिवारवालों ने पकड़ा, लड़के ने लड़की को झूठे केस में फंसाया

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक चौंकाने वाला मामला सामने है, जहां अपनी प्रेमिका से मिलने आए युवक को लड़की के परिजनों ने देख  लिया, जिसके बाद उसकी पिटाई कर डाली. इस बाद से आक्रोशित युवक ने खुद के अपहरण किओ साजिश रच डाली.

Barabanki :'हिन्दू बनाम कसाई होगा निकाय चुनाव', बीजेपी विधायक का विवादित बयान सामने आया

यह था मामला 
यूपी के कानपूर के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के बहन की शादी तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव में हुई थी. इसी दौरान बहन के गाँव में रहने वाली एक युवती से युवक का प्रेम प्रसंग हुआ और उसके बाद दोनों ने तिर्वा गाँव में ही मिलने का प्लान बनाया.

युवती के परिजनों ने  की युवक की पिटाई 
जब प्रेमी युगल गाँव में ही मिले तो इस दौरान युवती के परिजनों नने देख लिया और इसके बाद युवक की  पिटाई कर दी. इस बात से नाराज युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली और रेत तक भी अपन घर नहीं लौटा.

परिजनों ने शुरू की खोजबीन 
रात तक भी युवक के घर न लौटने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी. काफी तलाशने के बाद भी परिजनों को युवक नहिऊ मिला. 

पुलिस को दी सुचना 
युवक के परिजनों ने काफी खोजने के बाद थाने में अपहरण की तहरीर दी. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की. पुलिस ने युवक की बहन और जीजा से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी बात युवक से फोन पर हुई थी और वह घबराते हुए खुद के अपहरण होने की बात कर रहा था और इसके बाद से ही उसका फोन बंद आ रहा था. 

मोबाइल से मिली लोकेशन 
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद युवक के फोन को सर्विलेंस पर लगा दिया. कुछ देर बाद सर्विलेंस की मदद से पता चला कि युवक की आखरी लोकेशन औरैया जिले के बेला के आसपास मिली. 

अपहरण की रची साजिश 
पुलिस की जानकारी के अनुसार युवक ने अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. पुलिस ने बताया कि परिजनों की युवक से बात करवा दी गई है. जानकरी के मुताबिक युवक और युवती के परिजनों के बीच बात चल रही जिसके कारण अभी तक दोनों की तरफ से कोई तहरीर नही आई है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

WATCH: पहलवानों की बात क्यों नहीं सुन रही सरकार,- यूपी के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दिया जवाब

Trending news