Kanpur News: यूपी के कानपुर में निर्माणाधीन चर्च (Church) में तोड़फोड़ पर जमकर बवाल हुआ. पुलिस ने इस मामले में हिन्दू संगठनों (Hindu Sangathan) के दर्जनों कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है.
Trending Photos
आलोक कुमार/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बीते दिनों निर्माणाधीन चर्च (Church) में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कई हिंदू संगठन (Hindu Sangathan) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. अब पुलिस ने चर्च में तोड़फोड़ के मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज किए हैं. पुलिस ने इस मामले में तेरह नामजद और कई अज्ञात लोगों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. बताया जा रहा है यहां के शहजादपुर गांव के पास स्कूल की आड़ में अवैध तरीके से चर्च बनाया जा रहा था. बजरंग दल और अन्य संगठनों ने स्कूल की आड़ में बन रहे चर्च में धर्मांतरण कराने की बात कही थी. कानपुर डेवलपमेंट ऑथॉरिटी ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक पर मुकदमा दर्ज कराया. केडीए के विशेष कार्य अधिकारी ने बन रही अवैध बिल्डिंग के मालिक संजय जोसेफ पर मुकदमा दर्ज कराया. केडीए द्वारा सीज की गई अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग और चर्च की सील तोड़ने का आरोप लगाया गया है.
Bhadohi: बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की मूर्ति को लेकर भदोही में बवाल, प्रशासनिक टीम पर पथराव
सदर तहसीलदार ने दर्ज कराया मुकदमा
बताया जा रहा है बीते 23 जून को बजरंग दल के साथ अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारी तादाद में पहुंचकर निर्माणाधीन अवैध चर्च को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. सदर तहसीलदार ने बजरंग दल और अन्य संगठनों के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया. इसमें 13 नामजद और 70 से 80 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. सदर तहसीलदार ने सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से अभद्रता करने का आरोप लगाया है. केडीए द्वारा अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को सीज करने के बाद भी चोरी चुपके से काम चल रहा था.
यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video