हिन्दू का मकान खरीद नहीं पाएंगे मुसलमान, विवादों में घिरा कानपुर के मेयर का बयान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1785341

हिन्दू का मकान खरीद नहीं पाएंगे मुसलमान, विवादों में घिरा कानपुर के मेयर का बयान

Kanpur News: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे के एक बयान से सियासी बवाल मच सकता है. अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम चला रहीं मेयर ने मुस्लिमों द्वारा हिंदूओं के घर खरीदे जाने को लेकर बयान दिया गया है.

हिन्दू का मकान खरीद नहीं पाएंगे मुसलमान, विवादों में घिरा कानपुर के मेयर का बयान

प्रभात अवस्थी/कानपुर : कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एक चौकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ''हिन्दू जो भी घर छोड़े उसे मुस्लिम लोग न खरीद पाएं, ऐसी सरकार से वह मांग करेंगी.'' बुजुर्ग की शिकायत पर महापौर प्रमिला पांडेय मुंशी पुर्वा पहुंचीं थी. मंदिर पर कब्जे की शिकायत पर मौके पर पहुंची मेयर ने मंदिर परिसर पर कूड़ा देख भड़क गईं. उन्होंने मौके पर ही धर्मशाला में अवैध मकान को भी गिराने का आदेश दे दिया. इसी बीच उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज हिन्दू का घर और हिन्दू मुस्लिम समाज का घर ना खरीद पाए ऐसी योजना लाने के लिए सरकार से मांग करेंगी.

WATCH: सीमा की तरह सीमा पार से आई जूली, मुरादाबाद के अजय के साथ कर दिया रौंगटे खड़े कर देने वाला कांड

Trending news