Piyush Jain Bail: कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक करोड़ रुपये के मुचलके के साथ जमानत दे दी है. पढ़ें खबर-
Trending Photos
Piyush Jain Got Bail From High Court: उत्तर प्रदेश के कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है. याद हो, 23 दिसंबर 2021 को पीयूष जैन के ठिकानों पर डीजीजीआई का छापा पड़ा था. इस छापे में करीब 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था. अब इस मामले कोर्ट ने जैन को जमानत दे दी है. आपको बता दें कि हाई कोर्ट ने इससे पहले पीयूष जैन को 23 किलो गोल्ड की बरामदगी के मामले में भी जमानत दी है. अब कारोबारी पीयूष जैन की जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया है.
यह भी पढ़ें: यूपी में यादव नेताओं ने नए मंच का किया ऐलान, अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा के वोटबैंक में लगेगी सेंध ?
197 करोड़ कैश और 23 किलो सोना बरामद हुआ था
जानकारी के लिए बता दें कि पीयूष जैन को हाई कोर्ट ने 28 जुलाई को गोल्ड बरामद किए जाने के मामले में एक करोड़ रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया है. गौरतलब है कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर और कार्यालयों में 23 दिसंबर की रात अहमदाबाद की डीजीजीआई टीम ने रेड डाली थी. छापे में 197 करोड़ रुपये की रकम बरामद की गई थी. वहीं, कन्नौज वाले घर से 23 किलो सोना बरामद किया गया था. इसके बाद 4 दिन के अंदर-अंदर पीयूष जैन को जेल भेज दिया गया.
पीयूष पर डीडीजीआई और डीआरआई के केस
डीआराई ने उसके कन्नौज वाले घर से जो 23 किलो सोना बरामद किया था, उसे विदेशी बताकर अपनी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. तबसे पीयूष कानपुर जेल में बंद है. उसके खिलाफ डीडीजीआई और डीआरआई के केस चल रहे थे. पीयूष के परिजन उसकी जमानत के लिए बड़े-बड़े वकीलों के माध्यम से अदालत में पैरवी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: UP Crime News : बेरहम मां ने नौकरानी से करा दी 6 माह के मासूम की हत्या, प्रेमी के चक्कर में कराई वारदात
टैक्स काटकर पीयूष जैन ने बाकी पैसे वापस करने की अपील की थी
करोड़ों की काली कमाई के मामले में पीयूष जैन ने अदालत से मांग की थी कि उसके ऊपर टैक्स चोरी और पेनाल्टी समेत 52 करोड़ रुपये का टैक्स बनता है. ऐसे में उसने अपील की थी कि 52 करोड़ रुपये देकर डीजीजीआई बाकी पैसे वापस कर दे. इसके लिए जैन ने कोर्ट में अप्लाई किया था.
पीयूष जैन ने कैश छुपाने के लिए बनाए थे बंकर
जैन के पास जो सोना मिला था, उसपर विदेशी मार्क था. डीआरआई ने कोर्ट में जानकारी दी थी कि पूछताछ में पीयूष जैन ने यह माना है कि उसने वह सोना बिना बिल के खरीदा था. उसने गोल्ड बिस्किट को कैश देकर खरीदा था. यह भी पता चला था पीयूष जैन ने 10 से 12 साल पहले अपने घर पर ही बंकर बनवाए थे, जिसमें वह गोल्ड छुपाकर रखता था.
Viral Video: लाल रंग की हाई हील्स में 'कोका..' गाने पर ऐसा थिरकी लड़की, नहीं हटेंगी नजरें