Kanpur: `प्लॉट मेरे नाम लिख दो नहीं तो जान से मार देंगे` सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा पर रंगदारी और धमकाने का आरोप, FIR दर्ज
Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी समेत चार लोगों के खिलाफ रंगदारी और धमकाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. साथ ही इश्तियाक सोलंकी की आपराधिक हिस्ट्री भी पुलिस द्वारा खंगाली जा रही है.
आलोक त्रिपाठी/कानपुर: कानपुर जिले के जाजमऊ थाने की पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी समेत चार लोगों के खिलाफ रंगदारी और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है. आरोप है कि 6 मई को एक प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से विधायक के चाचा अपने लोगों के साथ गए थे. उन्होंने युवक से कहा, ''यह प्लॉट मेरे नाम लिख दो नहीं तो तुम जान से मार दिए जाओगे.''
इश्तियाक सोलंकी की आपराधिक हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस
बजरिया थाना क्षेत्र के बेगमगंज कंघी मोहाल के रहने वाले मो. नसीम आरिफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. मो. नसीम का आरोप है कि 6 मई को शाम 7 बजे वह वाजिदपुर जाजमऊ स्थित अपने प्लॉट पर था. साथ में दोस्त अकील अहमद खान भी मौजूद था. इस दौरान जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी आदिल रसीद, तलाक महल बेकनगंज निवासी शकील बेग, डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी सब्बार हुसैन का भाई और डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी ने घेर लिया.
मुख्तार अंसारी बरी, गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने हत्या के प्रयास में किया दोषमुक्त
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
आरिफ ने बताया कि विधायक के चाचा ने धमकी देते हुए कहा कि अगर अपनी सलामती चाहते हो तो यह प्लॉट मेरे नाम लिख दो। नहीं तो तुम जान से मार दिए जाओगे, क्योंकि इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी अभी जिंदा हैं. वहीं मामले में तहरीर मिलते ही जाजमऊ थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इसके साथ ही इश्तियाक सोलंकी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
अतीक-अशरफ हत्याकांड में गिरफ्तार शूटरों का होगा नार्को टेस्ट, जांच करेगी टीम
इरफान सोलंकी के चाचा समेत चार पर दर्ज हुई एफआईआर
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर इरफान सोलंकी के चाचा समेत चार लोगों पर FIR दर्ज की गई है. दोनों पक्षों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है. जांच करके आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.