पुलिस दफ्तर में सिपाही ने भर दी प्रेमिका की मांग, तीन महीने पहले परीक्षा केंद्र पर हुई थी मुलाकात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1054494

पुलिस दफ्तर में सिपाही ने भर दी प्रेमिका की मांग, तीन महीने पहले परीक्षा केंद्र पर हुई थी मुलाकात

मुकेश इस समय अलीगढ़ में पीएसी में आरक्षी पद पर तैनात है. सपना भी पति मुकेश की तरह पुलिस की सेवा करना चाहती है. सपना पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है. मुकेश कुमार वर्ष 2019 में पीएसी में भर्ती हुई थे

पुलिस दफ्तर में सिपाही ने भर दी प्रेमिका की मांग, तीन महीने पहले परीक्षा केंद्र पर हुई थी मुलाकात

गौरव तिवारी. कांसगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में परिजनों के विरोध के बाद एक प्रेमी युगल पुलिस दफ्तर में शादी के बंधन में बंध गए. गुरुवार देर शाम को सिपाही ने अपनी प्रेमिका सपना की मांग में सिंदूर भरा. इसके बाद प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और शगुन की मिठाई दी. बता दें कि दोनों की मुलाकात तीन महिने पहले आगरा में दारोगा भर्ती परीक्षा के दौरान सेंटर पर हुई थी.

पुलिस दफ्तर में की शादी 
दरअसल, पीएसी में तैनात आरक्षी का शहर के मोहल्ला जयराम की युवती से प्रेम प्रसंग था. दोनों ही शादी के पवित्र बंधन में बनने की इच्छा रखते थे, लेकिन लड़के के परिवार के लोग सहमत नहीं थे. जिसके बाद लड़की ने इसकी शिकायत परिवार परामर्श केंद्र एवं पुलिस अधीक्षक से की. मामला कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के संज्ञान में आया. कासगंज एसपी ने तत्काल युवक और युवती के परिजनों को अपने दफ्तर में बुलाया. गुरुवार देर शाम को दोनों पक्ष एसपी के समक्ष प्रस्तुत हुए, जिसके बाद एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने दोनों पक्षों को समझाया बुझाया. दोनों ही परिवारों ने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी और पुलिस कार्यालय में ही सपना और मुकेश ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और मुकेश ने सपना की मांग में सिंदूर भरा.

लोगों ने आशीर्वाद दिया
मुकेश वर्तमान समय में अलीगढ़ में तैनात हैं. मुकेश की सपना से तीन महिने पहले आगरा में उस समय मुलाकात हुई जब दोनों ही दारोगा भर्ती की परीक्षा देने गए हुए थे. सेंटर पर पहली मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैंठे. मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता चला गया. इस रिश्ते को 3 महीने बीते थे कि दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. जिसके बाद कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे की कुशल काउंसलिंग में दोनों ही पक्ष राजी हो गए और मुकेश और सपना पवित्र परिणय सूत्र के बंधन में बंध गए.

सपना भी पति मुकेश की तरह पुलिस की सेवा करना चाहती है. सपना पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है. मुकेश कुमार वर्ष 2019 में पीएसी में भर्ती हुई थे. इस अनोखी शादी की चर्चा कासगंज में खूब हो रही है और लोग कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्णय और सूझबूझ की प्रशंसा कर रहे हैं.

ढोल नगाड़े की धुन पर बच्चों ने हाफ पैंट में किया भागड़ा, देखें FUNNY VIDEO

मेरठ: बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्री से गैंगरेप, नशीला पदार्थ मिलकार किया बलात्कार, तीन आरोपी गिरफ्तार

WATCH LIVE TV

Trending news