Kashi Vishwanath Darshan Rate List: सावन के महीने में (विशेषकर सावन के सोमवार में) काशी विश्वनाथ के दर्शन का बहुत महत्व है. आज इस खबर के माध्यम से जान लीजिए कि आपको दर्शन, पूजा, आरती और श्रृंगार के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे...
Trending Photos
Kashi Vishwanath Darshan New Rate List: सावन का पावन महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर्व पर समाप्त होगा. काशी के शिवालयों के दर्शन सावन माह में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. इस बार भी भक्त पूरी तरह से महादेव के दर्शन के लिए तैयार हैं. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी तैयारियां तेजी पर हैं. विश्वनाथ धाम में जबसे कॉरिडोर बना है, तबसे ही भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ गई है. अब कॉरिडोर बनने के बाद से यह पहला सावन आ रहा है. इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार खूब भीड़ बढ़ने वाली है.
Sawan Somwar 2022: सावन में शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये पांच चीजें, शंख से जल तो बिलकुल नहीं
जेब हो सकती है थोड़ी ढीली
अब आपको पहले यह बात बताते हैं कि सावन के इस महीने में विश्वनाथ बाबा के दर्शन महंगे हो गए हैं. अब काशी विश्वनाथ की सोमवार की मंगला आरती से लेकर पूजा में शामिल होने तक श्रद्धालुओं का पैसा अच्छा खासा खर्च होगा. बाकी 6 दिन पैसे कम ही खर्च होंगे.
नई शुल्क दरें होंगी सावन में लागू
बताया जा रहा है कि पिछले सावन में भी स्पेशल पूजा के लिए शुल्क बढ़ाए गए थे. इस बार भी विश्वनाथ बाबा के दुर्लभ दर्शन पाने के लिए खास पूजा होगी और नई दरों पर शुल्क लिया जाएगा. आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि नई दरें सावन से लागू होंगी और पूरे महीने चलेंगी. आइए जानते हैं किस पूजा के लिए भक्तों को कितना शुल्क देना होगा.
Guru Purnima पर इन चीजों को करना माना जाता है बहुत अशुभ, गुरु के सामने भूलकर भी न करें ये गलतियां
यह है स्पेशल शुल्क की लिस्ट, देखें कितने खर्च होंगे पैसे-
Dara Singh Death Anniversary: जब रामायण के 'हनुमान' ने उठा फेका 200 किलो के किंग कौंग को..