ये तो गजब हो गया: कौशांबी में मुर्दे ने ट्रांसफर कर दी दूसरे को गाड़ी! जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1269608

ये तो गजब हो गया: कौशांबी में मुर्दे ने ट्रांसफर कर दी दूसरे को गाड़ी! जानिए क्या है पूरा मामला

Kaushambi news: कौशांबी जिले में एआरटीओ ऑफिस में उपस्थित होकर एक 'मुर्दे' ने अपनी गाड़ी दूसरे को ट्रांसफर कर दिया. मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो उन्होंने शिकायत एआटीओ से किया है. एआरटीओ का कहना है मामले में जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. जानिए क्या है पूरा मामला...

ये तो गजब हो गया: कौशांबी में मुर्दे ने ट्रांसफर कर दी दूसरे को गाड़ी! जानिए क्या है पूरा मामला

अली मुक्ता/कौशांबी:  कौशांबी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एआरटीओ ऑफिस में उपस्थित होकर एक 'मुर्दे' ने अपनी गाड़ी दूसरे को ट्रांसफर कर दिया. मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो उन्होंने शिकायत एआटीओ से किया है. एआरटीओ का कहना है मामले में जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. 

दरअसल पूरा मामला सैनी कोतवाली के डोरमा गांव का है. जहां डोरमा गांव के रहने वाले अशोक कुमार के पुत्र अनुराग कुमार की 15 जून 2022 को सड़क हादसे में मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद परिजन उसके क्रिया-कर्म में लगे हुए थे. इसी बीच अनुराग की पत्नी पूनम दहेज में मिली दो पहिया वाहन समेत अन्य सामान लेकर मायके के लिए जाने लगी. घर वालों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुकी.

घर पहुंचने के बाद पूनम को लगा कि कहीं ससुराल वाले गाड़ी ट्रांसफर करवाने में रोड़ा न बन जाये. वह 23 जून 2022 को दोपहिया वाहन को अपने नाम ट्रांसफर करवाने के लिए एआटीओ ऑफिस पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया. मौजूद बाबू से संपर्क कर अपने मृतक पति की गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर कराने की बात कही. आरोप है कि एक दूसरे आदमी को खड़ा करके उसे अपने अपना पति बताया और गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर करवा लिया. 

अंतिम संस्कार के 40 दिन बाद जिंदा लौट आया रमजान! देखकर फटी रह गई गांव वालों की आंखें

मृतक अनुराग की गाड़ी पत्नी के नाम ट्रांसफर हो जाने की खबर जैसे ही उनको परिजनों को लगी तो परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दिया. मामले की जानकारी मीडिया तक आने पर एआरटीओ ऑफिस में हड़कंप मच गया.

वहीं इस मामले में एआरटीओ तारकेश्वर मल ने खुद मीडिया के सामने यह कबूल किया कि मृतक की पत्नी ने किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर गाड़ी को ट्रांसफर करा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों को नोटिस दे जवाब तलब किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि मृतक की जो गाड़ी ट्रांसफर की गई है उसके पेपर रद्द कर दिया गया है. 

National Flag Day: पिंगली वेंकैया से पहले भी कइयों ने बनाए थे भारत के ध्वज, जानें आजादी से पहले कैसा दिखता था झंडा..

 

 

Trending news