केजरीवाल के अयोध्या दौरे पर विरोधियों के हमले: मारीच और कालनेमि की तरह जगह-जगह स्नान कर रहे दिल्ली के सीएम
उनके दौरे पर बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रभु राम सनातन धर्म और बहुसंख्यक को लेकर आम आदमी पार्टी का क्या रुख रहा है यह तो सबको पता है. ..
लखनऊ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी में अपनी राजनैतिक जमीन जमाने रामलला के दर पर भरपूर सियासी पैंतरा खेल रहे हैं, तो उनके विरोधी राजनैतिक दल भी उनके इस दौरे को नौटंंकी बताने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
बीजेपी-
उनके दौरे पर बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रभु राम सनातन धर्म और बहुसंख्यक को लेकर आम आदमी पार्टी का क्या रुख रहा है यह तो सबको पता है. आज प्रदेश में चुनाव है तो यह मारीच और कालनेमि की तरह जगह-जगह स्नान कर रहे हैं. दिल्ली के दंगों में बहुसंख्यक समाज के ऊपर उत्पीड़न करने वालों के साथ आम आदमी पार्टी खड़ी थी.
कांग्रेस-
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि वे अयोध्या जाएं, आरती में शामिल हो हनुमानगढ़ी जाएं, किसने रोका है, पहले भी जाना चाहिए था. प्रियंका गांधी भी कई बार जा चुकी हैं. आम आदमी पार्टी यूपी में भाजपा की बी टीम बन कर काम कर रही है. आपके पास कोई मुद्दा नहीं है, तो क्या ऐसे सिर्फ अयोध्या जाकर यूपी की जनता को साधना चाहते हैं.
सपा-
सपा प्रवक्ता विवेक साइलस ने कहा कि अरविंद जी अयोध्या जाएं, दर्शन करें, अच्छी बात है लेकिन 2022 में किसकी सरकार बनेगी, यह निर्णय लेना जनता के हाथ में है. समाजवादी पार्टी को पूरा भरोसा है कि हमारी सरकार 2022 में बनने जा रही है.
WATCH LIVE TV