सपा की तेज-तर्रार छात्रनेता की चेतावनी: नेहा यादव बोलीं- AU में छात्रसंघ बहाल नहीं, तो होगा बड़ा आंदोलन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1014874

सपा की तेज-तर्रार छात्रनेता की चेतावनी: नेहा यादव बोलीं- AU में छात्रसंघ बहाल नहीं, तो होगा बड़ा आंदोलन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन 461वें दिन तक भी जारी है. ऐसे में नेहा यादव ने कहा है कि यूनिवर्सिटी प्रेम की भाषा नहीं सुनती. इसलिए वह विश्वविद्यालय को चेतावनी देना चाहती हैं कि देर है अंधेर नहीं...

सपा की तेज-तर्रार छात्रनेता की चेतावनी: नेहा यादव बोलीं- AU में छात्रसंघ बहाल नहीं, तो होगा बड़ा आंदोलन

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में छात्रसंघ को बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन अभी भी जारी है. इस आंदोलन का आज 461वां दिन है. वहीं, यहां आंदोलनरत छात्रों को सपोर्ट करने के लिए समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव भी आईं. इस दौरान नेहा ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी दी है. नेहा का कहना है कि अगर छात्रसंघ बहाल नहीं होता है, तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा.

आज़म खान की बहू का बड़ा बयान,कहा- SP ने पापा का साथ दिया, किसी पर तोहमत नहीं लगा सकते

विवि नहीं सुनता प्रेम की बात
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन 461वें दिन तक भी जारी है. ऐसे में नेहा यादव ने कहा है कि यूनिवर्सिटी प्रेम की भाषा नहीं सुनती. इसलिए वह विश्वविद्यालय को चेतावनी देना चाहती हैं कि देर है अंधेर नहीं. अगर छात्रसंघ बहाल नहीं होता है, तो विश्वविद्यालय को इसका परिणाम झेलना पड़ेगा और जवाबदेही खुद विवि के अधिकारी की होगी. इसलिए यूनिवर्सिटी के पास एक ही ऑप्शन है कि छात्रसंघ को बहाल किया जाए.

भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली को बस ने मारी जोरदार टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत,14 घायल

ये सभी नेता आंदोलन में मौजूद
नेहा यादव का कहना है कि यूनिवर्सिटी, छात्रों और जनहित के लिए छात्रसंघ का बहाल होना जरूरी है. बता दें, आंदोलन में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, अजय यादव, सपा नेता रवींद्र यादव, सचिन यादव, गोलू पासवान, छात्र नेता नवनीत यादव, जिया कोनैन रिजवी, ललित सिंह, हरेंद्र यादव, आकाश यादव, राहुल पटेल,जलज यादव, सुधीर यादव, मसूद अंसारी, अभिषेक सिंह, नितिन यादव, मान सिंह पटेल, मुबाशिर हारून, कौटिल्य मिश्रा, मो. सलमान आदि लोग उपस्थित रहे.

WATCH LIVE TV

Trending news